आगराः यमुना किनारे, मेहताब बाग में गुरुवार सुबह विदेशी चित्रकारों ने कैनवास पर मोहब्बत की निशानी ताजमहल को उकेरा. इंडियन वॉटर कलर सोसाइटी की ओर से एक कार्यक्रम के तहत देशी-विदेशी चित्रकारों को ताजनगरी बुलाया गया. 17 देश के 55 चित्रकारों ने पहले ताज का दीदार किया और फिर ताजमहल के विभिन्न कोणों से तूलिका पर रंगों से चित्र बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली में आयोजित हुआ चित्रकला का पहला ओलम्पियार्ड
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल मैदान पर पहली बार प्रथम ओलम्पियार्ड 2019 का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न देशों के चित्रकारों ने हिस्सा लिया. ओलम्पियार्ड खत्म होने के बाद गुरुवार को देशी-विदेशी चित्रकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है. वहीं तमाम विदेशी चित्रकारों ने इस कार्यक्रम के आयोजकों का आभार जताया है और ताजमहल की पेंटिंग्स बनाई.