उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: विदेशी चित्रकारों ने कैनवास पर उकेरा ताज - आगरा समाचार

यूपी के आगरा में 17 देशों के चित्रकार ताजमहल देखने पहुंचे. इस दौरान सभी चित्रकारों ने ताजमहल की तस्वीर अपने कैनवास पर उकेरी. यह सभी चित्रकार नई दिल्ली में आयोजित पहले ओलम्पियार्ड में हिस्सा लेने आए थे.

etv bharat
ताजमहल की पेंटिंग बनाते विदेशी चित्रकार.

By

Published : Dec 12, 2019, 7:28 PM IST

आगराः यमुना किनारे, मेहताब बाग में गुरुवार सुबह विदेशी चित्रकारों ने कैनवास पर मोहब्बत की निशानी ताजमहल को उकेरा. इंडियन वॉटर कलर सोसाइटी की ओर से एक कार्यक्रम के तहत देशी-विदेशी चित्रकारों को ताजनगरी बुलाया गया. 17 देश के 55 चित्रकारों ने पहले ताज का दीदार किया और फिर ताजमहल के विभिन्न कोणों से तूलिका पर रंगों से चित्र बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया.

आगरा पहुंचे विदेशी चित्रकार.

नई दिल्ली में आयोजित हुआ चित्रकला का पहला ओलम्पियार्ड
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल मैदान पर पहली बार प्रथम ओलम्पियार्ड 2019 का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न देशों के चित्रकारों ने हिस्सा लिया. ओलम्पियार्ड खत्म होने के बाद गुरुवार को देशी-विदेशी चित्रकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है. वहीं तमाम विदेशी चित्रकारों ने इस कार्यक्रम के आयोजकों का आभार जताया है और ताजमहल की पेंटिंग्स बनाई.

इसे भी पढ़ें-यमुना निर्मल करने का बना प्लान, 1174 करोड़ का बजट मिला, ...मगर धरातल पर सब शून्य

17 देशों के चित्रकारों ने लिया हिस्सा
चित्रकारों ने बताया कि ताजमहल के सामने ताजमहल की पेंटिंग्स बनाने का मौका मिला है. इससे वह बहुत खुश हैं. साथ ही विदेशी चित्रकारों ने ताज की प्रशंसा करते हुए कहा कि ताजमहल बहुत ही सुंदर है और इसे देखना गौरव की बात है. पेंटिंग के इस कार्यक्रम में कनाडा, स्पेन, ईरान, पुर्तगाल, इटली, बुल्गारिया, बांग्लादेश, नेपाल, थाईलैंड सहित 17 देशों के 55 चित्रकारों ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details