उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में विदेशी मैम को भाया देशी ब्वॉय, सात समंदर पार कर ताजनगरी में लिए फेरे - आगरा में आनोखी शादी

इंग्लैंड से आगरा आई हैना हॉबिट ने पालेंद्र से शादी कर ली. हैना ने यह शादी हिंदू रीति रिवाज से की है.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

By

Published : Nov 6, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 5:28 PM IST

आगरा:इंग्लैंड की हैना हॉबिट (26) ने पालेंद्र से ताजनगरी में शादी कर ली. हैना की सोशल मीडिया के जरिए पालेंद्र से करीब तीन साल पहले दोस्ती हुई थी. अब हैना और पालेंद्र शनिवार की देर रात शादी के बंधन में बंध गए.

हैना हॉबिट ने हिन्दू धर्म की रीत रिवाज के साथ पालेंद्र से शादी की सभी रस्में अदा की. अग्नि को साक्षी मानकर नवदंपति (Foreign bride married to native boy in Agra) ने एक दूसरे को हर वक्त साथ देने का वादा किया. बमरौली कटारा के गांव गाड़े का नगला निवासी पालेंद्र सिंह (28) आगरा में प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं. पालेंद्र सिंह ने बताया कि, कोरोना की पहली लहर के दौरान सोशल मीडिया ऐप पर अपना पॉडकास्ट शेयर करता था. उसी दौरान मैनचेस्टर की हैना से संपर्क हुआ. दोनों एक दूसरे के धर्म से जुड़े विचार शेयर करने लगे. फिर इंस्टाग्राम और टेलीग्राम से जुड़ गए और बातें करने लगे. पालेंद्र सिंह का कहना है कि, 3 साल के अफेयर के बाद हम आपसी सहमति और दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी कर ली.

आगरा में इंग्लैंड की हैना ने की पालेंद्र से शादी
विदेशी दुल्हन हैना और देशी ब्वॉय पालेंद्र की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई. बमरौली कटारा के गांव के गाड़े का नगला स्थिति श्री शक्ति मंदिर पर शनिवार देर रात शादी समारोह (unique wedding in Agra) समपन्न हुआ. मंदिर के महंत श्री विवेकानंद गिरी नाथ ने नवदंपति को सदैव खुश रहने का आशीर्वाद दिया. हैना ने बताया कि, उन्हें भारतीय रीति रिवाज बहुत अच्छे लगते हैं. वे भारतीय परिवार के परिवेश में रहने की हर कोशिश करूंगी. भले ही इंग्लैंड और भारत के माहौल में अंतर हो.

पढे़-Bharatpur Road Accident: इंडिया गॉट टैलेंट की फाइनलिस्ट प्रियंका गुप्ता और सहकर्मी की हादसे में मौत

पालेंद्र सिंह ने बताया कि, पिता किसान और मां गृहणी हैं. उनका बड़ा भाई पोलैंड में नौकरी करता है. छोटी बहन पढ़ाई कर रही है. पालेंद्र की मां सुभद्रा देवी ने बताया कि, दोनों बच्चों के निर्णय से वह खुश हैं. बहू हैना (विदेशी बहू) उनका बहुत सम्मान करती है. पंडित विपिन शर्मा ने हिन्दू धर्म की रीत रिवाज और विधि विधान से पालेंद्र और हैना का विवाह कराया. पंडित विपिन शर्मा ने विदेशी बहू हैना को पालेद्र के जरिए शादी के सात वचन इंग्लिश में समझाए. जिससे कि, हैना हिंदू रीति रिवाज को जान सके. हैना ने भी टूटी फूटी हिंदी में शादी के सात वचन लिए. जिसे सुनकर शादी में आए लोग भी खुश दिखे.

विदेशी लड़की ने देशी लड़के से की शादी


पढे़-आगरा से बिन दुल्हन लौटी बारात, जानें आने से क्यों कर दिया इनकार

Last Updated : Nov 6, 2022, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details