उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IPL मैचों में सट्टेबाजी के आरोप में पांच सट्टेबाज गिरफ्तार - आईपीएल की ताजी खबर

आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के आरोप में आगरा से पुलिस ने पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

etv bharat
IPL मैचों में सट्टेबाजी के आरोप में पांच सट्टेबाज गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2023, 5:13 PM IST

आगरा: शहर की पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के आरोप में पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. सट्टेबाजों के पास से नकदी, नोट गिनने की मशीन, फर्जी आधार कार्ड और सट्टे से जुड़े अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

आगरा पुलिस की थाना सिकंदरा, कमला नगर,न्यू आगरा और एसओजी तथा सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर आईपीएल मैच में सट्टेबाजी के आरोपी में पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया. डीसीपी लाइन सूरज राय ने बताया कि आगरा पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टेबाजी करने वाले सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसके तहत थाना न्यू आगरा के मंगलम विहार सोसाइटी के फ्लैट नंबर 303 से अमित अग्रवाल,सोनू और बंटी को गिरफ्तार किया गया. इनके साथ सिकंदरा पुलिस ने शास्त्रीपुरम स्थित शेखर रेजिडेंसी एक मकान से सट्टेबाज राजीव चोपड़ा और संदीप गुलाटी को पकड़ा. ये सभी सट्टेबाज सट्टा माफ़िया अंकुश मंगल, संजय कालिया, आशीष सिंघल के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाते थे.

पुलिस ने सट्टेबाज अमित, सोनू और बंटी से सट्टेबाजी के 8 लाख 14 हज़ार, 3 लैपटॉप, 13 मोबाइल फ़ोन, कैलकुलेटर, नोट गिनने की मशीन, 2 इंटरनेट डोंगल, 1 वाई-फाई, 7 चेक बुक बरामद की है. वहीं. राजीव चोपड़ा और संदीप गुलाटी से 32 हज़ार कैश,3 मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं. पांचों सट्टेबाजों को जेल भेजा जा रहा है. डीसीपी लाइन सूरज राय ने बताया कि पुलिस को आरोपियों से कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. इनमे बड़े सट्टा माफियाओं के नाम अंकित हैं. इसी के आधार पर पुलिस फरार मैच बुकियों को तलाश रही है.

67 सट्टेबाजों की लिस्ट दबा गयी पुलिस
आगरा के तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक के कार्यकाल के दौरान आगरा पुलिस ने 67 बड़े सट्टा माफ़िया और मैच बुकी की लिस्ट तैयार की थीं. थाना छत्ता पुलिस ने कुछ सट्टेबाज़ों के खिलाफ उसी लिस्ट के आधार पर मुक़दमा दर्ज किया था. सट्टा माफ़िया श्याम बोहरा के खिलाफ कार्यवाही की गई थीं लेकिन एसएसपी अमित पाठक के तबादले के बाद सट्टेबाज़ो से ताल्लुक रखने वाले कई पुलिस कर्मियों ने यह लिस्ट दबा दी. इस वजह से ये सट्टेबाज अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः ककहरा न सुना पाने पर जालिम पिता ने मासूम बच्चे को पीटकर रस्सी से लटकाया, Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details