आगरा: खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के विधौली गांव में मंगलवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से खेत में रखे साढ़े पांच बीघा के गेंहू का लाक जलकर खाक हो गया. सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मी पहुंच गए और आग को बुझने में जुट गए. दमकल कर्मी आग पर काबू पाते, लेकिन तब तक फसल आग की भेंट चढ़ गई.
खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के विधौली गांव में रहने वाले दो सगे भाई विष्णु गुर्जर और बनवारी गुर्जर का साढ़े पांच बीघा गेंहू का लाक एकत्रित करके थ्रेसर के लिए खेत में रखा था. किसान बनवारी और विष्णु दोनों खेत से घर पर खाना खाने आ गए. अज्ञात कारणों से गेंहू के लाक में आग लग गई. आग की लपटें उठते देख लोगों ने किसान को सूचना दी. सूचना पर वे परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और खेत में एकत्रित कटी रखी फसल को जलता देख पैरों तले जमीन खिसक गई.
आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग को देकर ग्रामीणों की सहायता से आग को बुझाने में जुट गए. आग इतनी विकराल हो गई कि उस पर काबू पाना संभव नहीं हो पाया. थोड़ी देर में ही थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. दमकल आग पर काबू पाती उससे पहले ही सारा लाक आग की भेंट चढ़ गया.