आगरा:जिले के शमसाबाद क्षेत्र स्थित कोलारा मोड़ के पास अचानक से चलती कार बंद हो गई और आग लग गई. आग लगने की घटना की जानकारी कार सवार लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आगरा: धू-धू कर जली कार, बाल-बाल बचे दो कार सवार
उत्तर प्रदेश के आगरा में चलती कार में आग लग गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से कार में लगी आग पर काबू पाया.
कार में लगी आग
कार में लगी आग
- यह घटना श्याम कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी राजपुर चुंगी के साथ घटी.
- ये लोग इनोवा कार से फतेहाबाद से शमसाबाद होते हुए आगरा जा रहे थे.
- इसी दौरान कोलारा मोड़ के पास अचानक कार बंद हो गई.
- कार सवार ने उतरकर देखा तो गाड़ी में आग की चिंगारी उठ रही थी.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर नहीं थम रहे हादसे, सड़क दुर्घटना में 3 घायल
- देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप धारण कर लिया, जिसकी सूचना कार सवार ने पुलिस को दी.
- सूचना पर थानाध्यक्ष अरविंद सिंह निर्वाल पुलिस टीम के साथ पहुंचे.
- पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी.
- वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
- इस आग की घटना से किसी को कोई क्षति नहीं हुई है, कार सवार दोनों लोग सुरक्षित हैं.