उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पटाखे की चिंगारी से शूज फैक्ट्री में सुलगी आग, लाखों का माल खाक

आगरा में दीपावली के दिन पटाखे की चिंगारी से शूज फैक्ट्री में आग लग गई. इससे फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

Etv Bharat
शूज फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Oct 25, 2022, 7:13 AM IST

आगरा:जिले में सोमवार देर रात दीपावली के मौके परजगदीशपुरा थाना क्षेत्र स्थित नई सराय के दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. दो मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर शूज फैक्ट्री है. इस आग की चपेट में शूज फैक्ट्री भी आ गई. आग से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि आग लगने के दौरान लोग जगे हुए थे. इसलिए, सभी समय रहते ही मकान से बाहर निकल गए. अन्यथा बड़ा हादसे हो सकता था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब फैक्ट्री से लपटें उठीं और क्षेत्र में धुआं छा गया. इससे लोग घरों से बाहर निकल आए. पहले लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. फायर ब्रिगेड को कई बार कॉल किया गया. लेकिन, किसी ने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देरी से पहुंचीं.

इसे भी पढ़े-मेरठ में बारातियों से भरी बस में आग लगी, कूदकर भागे बाराती

जगदीशपुरा थाना पुलिस ने बताया कि आग पटाखे की चिंगारी या शॉर्ट सर्किट से सुलगी. इसकी छानबीन की जा रही है. फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं. फैक्ट्री संचालक का नाम यूसुफ बताया जा रहा है.

यह भी पढ़े-संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, सोलर प्लांट समेत 15 लाख का सामान जला

ABOUT THE AUTHOR

...view details