उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : लूट के इरादे से हुई थी फाइनेंस कर्मी की हत्या, पुलिस ने किया मामले का खुलासा - agra latest news

आगरा में बीती 20 अगस्त को थाना सिकन्दरा क्षेत्र में मांगरोल गुजर रोड पर जंगल किनारे हुई फाइनेंस कर्मी की हत्या लूट के इरादे से की गई थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके मृतक का टैबलेट और नकदी व तमंचे बरामद किए हैं. हत्या में शामिल दो अन्य लोग पुलिस के हाथ नहीं आ पाए हैं, और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर रही है.

लूट के इरादे से हुई थी फाइनेंस कर्मी की हत्या,

By

Published : Aug 31, 2019, 5:59 PM IST

आगरा: बीती 20 अगस्त को थाना सिकन्दरा क्षेत्र के मांगरोल गुजर रोड पर फाइनेंस कर्मचारी रूपेंद्र पुत्र भगवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी और उसका कैश से भरा बैग गायब था. फाइनेंस कर्मी की हत्या लूट के इरादे से की गई थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को वारदात में शामिल युवकों के खड़वाई नहर के रास्ते मथुरा जाने की सूचना मिली. पुलिस ने घेराबंदी की और मोटरसाइकिल से आते हुए दो लोगों को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया जबकि दो बाइक सवार वहां से भागने में सफल हो गए. तलाशी में उनके पास से दो तमंचे, चार कारतूस,मोबाइल, वारदात में प्रयुक्त बाइक, बीस हजार नकद और मृतक का टैबलेट बरामद हुआ है.

लूट के इरादे से हुई थी फाइनेंस कर्मी की हत्या.

लूट के इरादे से की गयी थी हत्या -

  • 20 अगस्त को थाना सिकन्दरा अंतर्गत मांगरोल गुजर रोड पर फाइनेंस कर्मचारी रूपेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
  • फाइनेंस कर्मी की हत्या लूट के इरादे से की गई थी.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस को वारदात में शामिल युवकों को पकड़ लिया है.
  • दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि दो फरारा हो गये.
  • पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम बीपी और प्रशांत बताये हैं.
  • जबकि फरार बदमाशों के नाम धर्मा और अजीत सामने आए हैं.
  • पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.

20 अगस्त को हुई हत्या का आज खुलासा हो गया है पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभियुक्त फरार हो गये हैं. पकड़े गये अभियुक्तों का नाम बीपी और प्रशांत है, और फरार हुए अभियुक्तों का नाम धर्मा और अजीत हत्या लूट के इरादे से की गयी थी. उनके पास से दो तमंचे,चार कारतूस,मोबाइल,वारदात में प्रयुक्त बाइक,बीस हजार नकद और मृतक का टैबलेट बरामद हुआ है.

-प्रशांत वर्मा, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details