आगरा: बीती 20 अगस्त को थाना सिकन्दरा क्षेत्र के मांगरोल गुजर रोड पर फाइनेंस कर्मचारी रूपेंद्र पुत्र भगवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी और उसका कैश से भरा बैग गायब था. फाइनेंस कर्मी की हत्या लूट के इरादे से की गई थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को वारदात में शामिल युवकों के खड़वाई नहर के रास्ते मथुरा जाने की सूचना मिली. पुलिस ने घेराबंदी की और मोटरसाइकिल से आते हुए दो लोगों को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया जबकि दो बाइक सवार वहां से भागने में सफल हो गए. तलाशी में उनके पास से दो तमंचे, चार कारतूस,मोबाइल, वारदात में प्रयुक्त बाइक, बीस हजार नकद और मृतक का टैबलेट बरामद हुआ है.
लूट के इरादे से की गयी थी हत्या -
- 20 अगस्त को थाना सिकन्दरा अंतर्गत मांगरोल गुजर रोड पर फाइनेंस कर्मचारी रूपेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
- फाइनेंस कर्मी की हत्या लूट के इरादे से की गई थी.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस को वारदात में शामिल युवकों को पकड़ लिया है.
- दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि दो फरारा हो गये.
- पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम बीपी और प्रशांत बताये हैं.
- जबकि फरार बदमाशों के नाम धर्मा और अजीत सामने आए हैं.
- पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.