उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा नोएडा एक्सप्रेसवे पर पुलिस के साथ मुठभेड़, 6 बदमाश गिरफ्तार - आगरा नोएडा एक्सप्रेसवे

आगरा में आगरा नोएडा एक्सप्रेसवे पर शनिवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने छह बदमाशों को पकड़ लिया.

मुठभेड़
मुठभेड़

By

Published : Jun 19, 2022, 11:52 AM IST

आगरा: आगरा नोएडा एक्सप्रेसवे पर शनिवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने छह बदमाशों को पकड़ लिया. एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के थाना खंदौली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात थाना खंदौली पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली कि छह बदमाश यमुना-एक्सप्रेसवे से गुजर रहे हैं. सूचना के आधार पर खंदौली पुलिस और एसओजी टीम ने चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान बदमाश गाड़ी से उतर कर फायरिंग कर भागने लगे. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.

यह भी पढ़ें:अवैध संबंधों के चलते बेटे ने की थी मां के प्रेमी की हत्या, झांसी पुलिस का खुलासा

पुलिस ने घेराबंदी कर छह बदमाशों को मौके से पकड़ लिया. मौके से 2 गाड़ियां बरामद हुई हैं. वहीं, दो अन्य गाड़ियां भी पूछताछ के बाद बरामद हुई हैं. पुलिस ने बुलंदशहर के सहकारी नगर निवासी अनिल कुमार, मैनपुरी निवासी संदीप नागर, गौतमबुद्धनगर के दनकौर निवासी विक्रम शर्मा उर्फ विक्की, इटावा फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी अतुल यादव, फर्रुखाबाद निवासी आशुतोष यादव और गौतमबुधनगर निवासी अनिल प्रताप को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष खंदौली आनंद वीर सिंह ने बताया है कि बदमाशों से पूछताछ की गई है. बदमाशों की हिस्ट्री का पता लगाने में पुलिस जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details