आगराः डिप्टी सीएम और आगरा मंडल के प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार दोपहर ताजनगरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आगरा मेट्रो परियोजना के एलिवेटेड ताजमहल पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया. आगरा के मेट्रो प्रोजेक्ट के बारे में अधिकारियों से बातचीत की. उन्हें दिशा निर्देश दिये कि जो समय सीमा निर्धारित है, उस समय सीमा में ही आगरा के जतना को मेट्रो की सौगात देनी है.
इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में करीब 25 साल तक बीजेपी की सरकार रहेगी. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हार की बौखलाहट में सपा मुखिया अखिलेश यादव घटिया राजनीति कर रहे हैं. ललितपुर की घटना पर उन्होंने कहा कि सरकार ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. इसके साथ ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार दोपहर राजकीय विमान से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे. डिप्टी सीएम ने विकास भवन में जिला प्रशासन, पुलिस और तमाम विभाग के अधिकारियों के साथ केंद्र और राज्य सरकार के चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. इसके बाद सर्किट हाउस में रात को विश्राम करेंगे. शुक्रवार को डिप्टी सीएम आगरा में रहेंगे.