उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव हार की बौखलाहट में कर रहे घटिया राजनीति: केशव प्रसाद मौर्य - आगरा के जतना को मेट्रो की सौगात

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार दोपहर ताजनगरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आगरा मेट्रो परियोजना के एलिवेटेड ताजमहल पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : May 5, 2022, 3:32 PM IST

Updated : May 5, 2022, 9:17 PM IST

आगराः डिप्टी सीएम और आगरा मंडल के प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार दोपहर ताजनगरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आगरा मेट्रो परियोजना के एलिवेटेड ताजमहल पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया. आगरा के मेट्रो प्रोजेक्ट के बारे में अधिकारियों से बातचीत की. उन्हें दिशा निर्देश दिये कि जो समय सीमा निर्धारित है, उस समय सीमा में ही आगरा के जतना को मेट्रो की सौगात देनी है.

इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में करीब 25 साल तक बीजेपी की सरकार रहेगी. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हार की बौखलाहट में सपा मुखिया अखिलेश यादव घटिया राजनीति कर रहे हैं. ललितपुर की घटना पर उन्होंने कहा कि सरकार ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. इसके साथ ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार दोपहर राजकीय विमान से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे. डिप्टी सीएम ने विकास भवन में जिला प्रशासन, पुलिस और तमाम विभाग के अधिकारियों के साथ केंद्र और राज्य सरकार के चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. इसके बाद सर्किट हाउस में रात को विश्राम करेंगे. शुक्रवार को डिप्टी सीएम आगरा में रहेंगे.

मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण

इसे भी पढ़ें- ललितपुर पुलिस पर एक और दाग: तांत्रिक के कहने पर इंस्पेक्टर ने महिला को पीटा, सस्पेंड

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य फतेहाबाद रोड पर आगरा मेट्रो के चल रहे एलिवेटेड ट्रैक पर बने मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आगरा मेट्रो परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के साथ ही अन्य अधिकारियों से मेट्रो प्रोजेक्ट की जानकारी ली. उनसे कहा कि आगरा मेट्रो का प्रोजेक्ट समय पर पूरा होना चाहिए. इसके साथ ही उसकी गुणवत्ता भी बेहतर होनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वहीं राजस्थान में हुए दंहों को लेकर उन्होंने कहा कि देशभर में जहां पर भी बीजेपी विरोधी दल असफल होते हैं. इसमें सपा, बसपा, कांग्रेस, कम्युनिस्ट या अन्य दल तो उनके पास एक ही रास्ता है. बीजेपी पर आरोप लगा दो. जो शासन नहीं चला सकते हैं, उनको जनता उखाड़ फेंकेगी. राजस्थान में बीजेपी आने वाली है.

Last Updated : May 5, 2022, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details