आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पर वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात एक कर्मचारी हर पोस्टमार्टम के बाद शव देने पर सौदेबाजी करता है. रुपये नहीं तो पोस्टमार्टम के बाद एम्बुलेंस में शव नहीं रखा जाएगा. फिर, चाहे परिवार गरीब हो या अमीर हो. हर मुर्दे पर उनके परिजनों से 200-200 रुपए की वसूली होती है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बॉडी एंबुलेंस में रखवाकर मांगता है पैसे
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुराना बताया जा रहा हैं. मगर, उनकी शुरुआती जांच में साफ दिख रहा है कि पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात कर्मचारी किस तरह से मुर्दा एंबुलेंस में रखने के बाद सौदेबाजी कर रहा है. एक वीडियो में तो युवक कह रहा है कि उसका जवान भाई मरा है. घर में जवान मौत हुई है. ये 100 रूपये रख लो. लेकिन कर्मचारी ने रुपए फेंक दिए इसके बाद वह 200 रूपये उसे देता है.
पुलिस भी देखती रहती है
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पोस्टमार्टम हाउस पर जिस समय कर्मचारी मुर्दे को लेकर परिजनों से सौदेबाजी कर रहा है. उस समय पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिसकर्मी भी मौजूद है. पुलिसकर्मी की मौजूदगी में वसूली की जाती है.