आगराःरोडवेज विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते महानगर बस सेवा लॉकडाउन से पहले बंद हो गई. वहीं ग्रामीणों ने चालक और परिचालकों पर मनमानी का आरोप लगाया है. 18 माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान से ग्रामीणों की मांग पर आगरा बिजली घर चौराहे से एत्मादपुर बरहन, आंवलखेड़ा के लिए महानगर बस सेवा का संचालन शुरू कराया था. प्रतिदिन तीन बसें आवागमन कर रही थी, लेकिन चालक और परिचालकों की मनमानी के चलते बस सेवा बंद हो गई.
चालक परिचालक पर मनमानी का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि परिचालक निर्धारित किराया यात्रियों से नहीं लिया जाता था. परिचालक हमेशा तय टिकट के दाम से ज्यादा वसूलते थे. जो कि परिचालकों की ऊपरी आमदनी बन गए थे. इससे रोडवेज विभाग को राजस्व की हानि हुई और बसों का संचालन बंद कर दिया गया.