आगरा: जिले के खेरागढ़ विधानसभा के थाना सैंया क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई. युवक का शव खेत में पड़ा मिला. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
संदिग्ध पस्थितियों में युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - थाना सैंया क्षेत्र
यूपी के आगरा में थाना सैंया क्षेत्र में एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फाइल फोटो.
जानें पूरा मामला
जिले में बुधवार दोपहर सैंया के गांव सॉरा में 30 वर्षीय रविन्द्र पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गया था. जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी खोजबीन करना शुरू कर दिया. तलाश करने पर देर शाम रविन्द्र का शव खेत में पड़ा मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि मृतक रविंद्र की दो बेटियां प्राची (6) और आयुषी (4) और एक वर्ष का बेटा भी है.