उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाले में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी - पशु चिकित्सालय के पास शव

आगरा जिले के सैंया थाना क्षेत्र में नाले में अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त की लगातार पुलिस कोशिश कर रही है. आशंका है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है.

थाना सैंया
थाना सैंया

By

Published : Dec 17, 2020, 10:59 PM IST

आगराः सैंया थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पशु चिकित्सालय के पास नाले में अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जींस कुर्ती में थी महिला
गुरुवार सुबह पशु चिकित्सालय सैंया के पास हर रोज की तरह दुकानदार दुकान की सफाई करने के बाद कूड़ा नाले में फेंकने गया, तब उसे नाले में एक महिला का शव दिखाई दिया. इसकी सूचना दुकानदार ने पुलिस को दी. सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई और महिला के शव को सूखे नाले से निकलवाया. महिला जींस और कुर्ती पहने थी. उसके शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं थे. उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास लग रही थी.

शिनाख्त का चल रहा प्रयास
आशंका है कि गला दबाकर हत्या करने के बाद महिला का शव नाले में फेंका गया है. पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस ने महिला का फाेटो पुलिस के वाट्सएप ग्रुप के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भेजा है.

महिला का शव नाले से मिला है, हत्या की आशंका है. पोस्टमार्टम होने पर स्थिति और स्पष्ट होगी. अभी महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
सत्यजीत गुप्ता, एसपी देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details