आगरा:सीआरपीएफ के एक जवान की दिल्ली में तैनाती के दौरान शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. रविवार को जवान का शव आगरा पहुंचा.
जानकारी के अनुसार, थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के गांव कुकरियन पुरा निवासी कालीचरण कौशिक (50) सीआरपीएफ में सूबेदार के पद पर तैनात थे. उनकी तैनाती दिल्ली में थी. मृतक के भाई राजू ने बताया कि उनके भाई की तैनाती सीआरपीएफ में सूबेदार के पद पर थी. शुक्रवार शाम को गोली लगने से उनकी मौत होने की सूचना मिली. शनिवार देर रात को जवान का शव आगरा मिलिट्री हॉस्पिटल में पहुंचा. इसके बाद रविवार सुबह जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा. राजकीय सम्मान के साथ जवान के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज होगा.