उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ जवान को लगी गोली, आज आगरा पहुंचा पार्थिव शरीर - आगरा की ताजा खबर

शुक्रवार को दिल्ली में तैनाती के दौरान सीआरपीएफ के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. रविवार को जवान का पार्थिव शरीर आगरा पहुंचा है.

etv bharat
सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर आगरा पहुंचा

By

Published : Jul 31, 2022, 10:20 AM IST

आगरा:सीआरपीएफ के एक जवान की दिल्ली में तैनाती के दौरान शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. रविवार को जवान का शव आगरा पहुंचा.

जानकारी के अनुसार, थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के गांव कुकरियन पुरा निवासी कालीचरण कौशिक (50) सीआरपीएफ में सूबेदार के पद पर तैनात थे. उनकी तैनाती दिल्ली में थी. मृतक के भाई राजू ने बताया कि उनके भाई की तैनाती सीआरपीएफ में सूबेदार के पद पर थी. शुक्रवार शाम को गोली लगने से उनकी मौत होने की सूचना मिली. शनिवार देर रात को जवान का शव आगरा मिलिट्री हॉस्पिटल में पहुंचा. इसके बाद रविवार सुबह जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा. राजकीय सम्मान के साथ जवान के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज होगा.

यह भी पढ़ें:आगरा गोल्ड कंपनी में डकैती के मास्टर मांइड की मां चरस के साथ गिरफ्तार

बता दें कि मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी मनोरमा, एक पुत्र और दो पुत्री छोड़ गया है. बड़ी पुत्री का नाम पिंकी (24), छोटी पुत्री का नाम आरती (16) और पुत्र का नाम देवांशु (20) है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details