आगरा :ताजनगरी में शनिवार की एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. महिला की बेटियों ने भाई और भाभी पर मां की हत्या का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि मां को खाना नहीं दिया जाता था. उनकी पिटाई की जाती थी. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बेटे को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिजनों से पूछताछ कर रही पुलिस :बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के सोहल्ला रेलवे फाटक के पास स्थित शांति काॅलोनी में मीरा देवी रहती थी. परिवार में बेटियों के अलावा बेटे और बहू भी हैं. शनिवार की सुबह मीरा देवी की मौत हो गई. बेटियों ने पीट-पीटकर मां की हत्या का आरोप लगाया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
बेटी बोली- मां को नहीं देते थे खाना :बेटी पूजा ने आरोप लगाया कि भाई सूरज और भाभी तुलसा ने उसकी मां की हत्या की है. आए दिन मां के साथ मारपीट होती थी. आज भी मां के साथ मारपीट की गई थी. उसे खाना भी नहीं दिया जाता था. मां को मेरे पास से खेत को पटटे पर उठाने की वजह से भाई और भाभी लेकर आए थे. उसे पीट पीट कर मार डाला. पूजा ने आरोप लगाया कि उसके साथ भी मारपीट की जाती थी. माां के शरीर पर मारपीट के निशान हैं.