उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हॉस्पिटल संचालक ने नर्स के साथ किया रेप, नशील पदार्थ पिलाकर वारदात को दिया अंजाम - Neighbor raped teenager Agra

आगरा में एक हाॅस्पिटल संचालक ने नर्स के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. नर्स की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार है.

Agra hospital operator raped nurse
Agra hospital operator raped nurse

By

Published : Aug 11, 2023, 1:48 PM IST

आगराःताजनगरी में एक हाॅस्पिटल संचालक पर नर्स के साथ रेप करने का आरोप लगा है. पीड़ित नर्स का कहना है कि वो पहले बदनामी और आरोपी की धमकी के चलते चुप रही. मगर, बाद में उसने पुलिस से इसकी शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोप है कि हाॅस्पिटल संचालक ने नशीला पदार्थ मिलाकर उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाया था. उसे पीते ही वो बेहोश हो गयी. इसके बाद आरोपी हाॅस्पिटल संचालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

पीड़िता का आरोप है कि 2 अगस्त 2023 को हाॅस्पिटल संचालक राकेश कुमार ने उसे हाॅस्पिटल में रोक लिया. उसने कहा एक महिला मरीज आने वाली है. इसके बाद राकेश ने उसे चैंबर में बुलाया और कोल्ड ड्रिंक पिलाई. जैसे ही उसने कोल्ड ड्रिंक पी, तो उसे चक्कर आने लगे. वह कुछ समझती, इससे पहले ही आरोपी ने उसे दबोच लिया. इसके बाद उसने रेप की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, उसने रातभर अपने चैंबर में बंद करके रखा.

पुलिस ने पीड़िता का कराया मेडिकलः पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पहले उसने दहशत और नौकरी छूटने की वजह से घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. लेकिन, फिर हिम्मत करके उसने शिकायत दर्ज कराया. एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया पीड़िता के शिकायत के आधार पर गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया. FIR में हॉस्पिटल संचालक राकेश कुमार को नामजद किया गया है. उसका हाॅस्पिटल में मेडिकल स्टोर भी है. फिलहाल वो फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस टीम साक्ष्य भी इकट्ठा कर रही है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. अब उसका कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे. आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पड़ोसी ने दुष्कर्म कर वीडियो किया था वायरलःजिले में किशोरी से रेप कर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने वाले पड़ोसी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 4 अगस्त को पड़ोसी रोहित उर्फ डीजे ने किशोरी का रेप कर अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसे बाद में उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. शुक्रवार को छत्ता पुलिस ने अभियुक्त को दबोच लिया.

आरोपी ने चैंकाने वाले खुलासेःपुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि किशोरी से उसकी दोस्ती थी. इसलिए, वह उसे अपने परिचित के घर ले गया था. उसने वहां पर पहले ही मोबाइल में कैमरा ऑन करके छिपा दिया था, जिससे उसने किशोरी के साथ रेप का वीडियो रिकाॅर्ड कर लिया. जांच में पुलिस को उसके मोबाइल वीडियो भी मिला है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो किशोरी के साथ पहले भी रेप कर चुका है.

ये भी पढ़ेंः आगरा में किशोरी से रेप कर पड़ोसी ने बनाया अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details