उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में गोली लगी, दो गिरफ्तार - आगरा में बदमाश के पैर में गोली लगी

आगरा में पुलिस ने मुठभेड़ (police encounter) के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश कई वारदातों में संलिप्त रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 3:47 PM IST

आगरा में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़

आगरा :जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के मितावली के समीप पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश कई आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहे हैं. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.

मुखबिर से मिली थी सूचना :पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश किसी वारदात की फिराक में हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने घेरेबंदी कर दी. एत्मादपुर के मितावली स्थित जे मिल्टन पब्लिक स्कूल के समीप पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी. जबकि उसका दूसरा साथी भागते समय गिरफ्तार हो गया. पुलिस ने मितावली स्थित जे मिल्टन स्कूल के समीप पकड़े गए बदमाशों की पहचान सत्य प्रकाश उर्फ बंबा निवासी शेखपुरा थाना एत्मादपुर और सोनवीर उर्फ सोनू निवासी नगला ताज के रूप में हुई है. मुठभेड़ में घायल बदमाश सत्य प्रकाश है. उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया.

पहले भी की हैं वारदातें :डीसीपी आगरा सोनम कुमार ने बताया कि 27 जून को इन बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर मोटरसाइकिल और मोबाइल छीन लिया था. इसके संबंध में थाना एत्मादपुर में मुकदमा भी दर्ज हुआ था. इनसे जुड़े मामलों की छानबीन की जा रही है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें : Radha Swami Pant : सत्संगियों पर 99.50 करोड़ रुपये का जुर्माना, भूमाफिया घोषित करने की तैयारी

यह भी पढ़ें : फर्जी दस्तावेज पर लोन लेकर सपा नेता हुआ फरार, तीन साल बाद गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details