उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीक्षांत समारोह पर कोरोना के बादल, कैंपस में जांच शिविर लगाने की तैयारी - डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का कन्वोकेशन

उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 86 वें दीक्षांत समारोह के आयोजन पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं. इसका कारण कुलपति का कोरोना पॉजिटिव होना है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने कुलपति के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी राजभवन को दे दी है. वहां से निर्देश मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा कि विश्वविद्याल का दीक्षांत समारोह होगा या नहीं.

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय.
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय.

By

Published : Apr 1, 2021, 3:39 AM IST

आगराःडॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 86 वें दीक्षांत समारोह के आयोजन पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं. इसका कारण कुलपति का कोरोना पॉजिटिव होना है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने कुलपति के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी राजभवन को दे दी है. वहां से निर्देश मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा कि विश्वविद्याल का दीक्षांत समारोह होगा या नहीं. कुलपति कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कराई जा रही है. अधिकांश कर्मचारी नेगेटिव पाए हैं. रजिस्ट्रार ने सीएमओ को पत्र लिख कैंपस में कैप लगाने की मांग की है.

दीक्षांत समारोह पर कोरोना का साया.

दीक्षांत समारोह को लेकर लग रहीं अटकलें
कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से 86 वें दीक्षांत समारोह न होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसको लेकर राजभवन के पास रिपोर्ट बनाकर भेजी जा चुकी है. शाम तक रिपोर्ट आने के बाद ही दीक्षांत समारोह को लेकर निर्णय लिया जाएगा.


यह भी पढ़ेंःबिना अनुमति अभिषेक बच्चन की 'दसवीं' फिल्म की शूटिंग, प्रशासन ने रुकवाई

सीएमओ को लिखा पत्र
कुलपति निवास और ऑफिस में काम करने वाले सभी कर्मचारियों, शिक्षकों की जांच कराई जा रही है. इनमें से अधिकांश लोग नेगेटिव ही पाए गए हैं. रजिस्ट्रार डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने सीएमओ को पत्र लिखकर कैंपस में कैंप लगाने की मांग की हैं, जिससे लोगों की जांच तेजी से की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details