आगराः आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में भगवान कृष्ण का विग्रह दबा होने का दावा कर मथुरा के न्यायालय में केस दाखिल किया गया है. मांग की गई है कि मस्जिद की सीढ़ियों को तुड़वाकर वह विग्रह निकलवाया जाए. इसे लेकर आगरा की शाही जामा मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी के शनिवार को तीन विवादित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इसमें वह दूसरे समुदाय के अधिवक्ता के टुकड़े-टुकड़े करने और आंखें फोड़ने की धमकी देते कहे जा रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत ऐसे किसी भी वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले में एसएसपी आगरा सुधीर कुमार ने जामा मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी के खिलाफ मंटोला थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.
कानपुर की सांप्रदायिक घटना के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट है. ऐसे में आगरा पुलिस ने भी सख्ती दिखाते हुए इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वायरल ऑडियो को लेकर तत्काल मंटोला थाना पुलिस और सुभाष बाजार चौकी इंजार्च सुमित नागर को निर्देश दिए गए हैं. एसआई सुमित नागर ने वादी बनकर मंटोला थाना में जामा मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.