उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: लॉकडाउन में सिटी कंट्रोल रूम से हो रही ताजनगरी की निगरानी

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने शहर की निगरानी के लिए एक अलग तरीका अपनाया है. ताजनगरी में प्रमुख मार्ग, चौराहे, तिराहे, बाजारों और क्षेत्रों पर नजर रख रही दा रही है. लॉक डाउन में स्मार्ट सिटी कंट्रोल से अब शहर की पहरेदारी की जा रही है.

etv bharat
कंट्रोल रूम से होगी शहर की निगरानी.

By

Published : Mar 28, 2020, 10:03 PM IST

आगरा:ताजनगरी में प्रमुख मार्ग, चौराहे, तिराहे, बाजारों और क्षेत्रों पर पुलिस विशेष रूप से नजर रख रही है. नगर निगम में बने स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम को पुलिस ने अपना नियंत्रण कक्ष बना लिया है. पुलिस अब लॉक डाउन में स्मार्ट सिटी कंट्रोल से शहर की पहरेदारी कर रही है. यहां से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की टीम को अलर्ट किया जा रहा है.

कंट्रोल रूम से होगी शहर की निगरानी.

कंट्रोल रूम से होगी शहर की निगरानी
स्मार्ट सिटी के तहत आगरा नगर निगम में अत्याधुनिक तकनीक से लैस कंट्रोल रूम बनाया गया है. लॉक डाउन सफल बनाने के लिए आगरा पुलिस ने स्मार्ट सिटी, कंट्रोल रूम में नियंत्रण कक्ष बना लिया है. यहां पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं, जो लगातार अपनी शिफ्टों में ड्यूटी कर रहे हैं. कोरोना जैसी महामारी को लेकर पुलिस अलर्ट है, स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से जुड़े सीसीटीवी से शहर पर नजर रखी जा रही है. एसपी ट्रैफिक प्रशांत प्रसाद स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से मॉनीटिरिंग कर रहे है.

कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉक डाउन किया गया है. एक कंट्रोल रूम को हमने स्मार्ट सिटी कंट्रोल में बनाया है. इस कंट्रोल रूम में वायरलेस ऑपरेटर के साथ ही ट्रैफिक और सिविल पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. ताजनगरी में स्मार्ट सिटी के तहत 123 स्थानों पर 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इन कैमरों की मदद से लगातार लाइव निगरानी की जा रही है.
-प्रशांत प्रसाद, एसपी ट्रैफिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details