उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दल से बड़ा है देश, इससे समझौता नहीं किया जा सकता: सीएम योगी - अयोध्या भूमि विवाद

उत्तर प्रदेश के आगरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दल से बड़ा देश होता है और प्रधानमंत्री ने इसे साबित कर दिया.

सीएम योगी.

By

Published : Nov 25, 2019, 5:27 PM IST

आगराःअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 65 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने अखिल भारतीय परिषद की ओर से हर साल दिए जाने वाले प्राध्यापक यशवंत राव केलकर पुरस्कार नवी मुंबई के सागर रेडी को प्रदान किया.

अपने संबोधन में सीएम योगी ने राष्ट्र निर्माण और देश प्रेम की भावना को लेकर तमाम दृष्टांत राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए कार्यकर्ताओं प्रतिनिधियों से साझा किया. उन्होंने कई ऐसे उदाहरण भी दिए जिससे समाज को नई दिशा देने में और लोगों के प्रेरणा देने में अहम साबित होंगे.

एबीवीपी के छात्रों को संबोधित करते मुख्यमंत्री.

देश के बारे में कोई समझौता नहीं
अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, दल से ज्यादा देश है. देश के बारे में कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बीते 6 माह की ऐसी दो घटनाएं है. इसका उदाहरण भी है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की वजह से यह सब हुआ.

सीएम योगी ने कहा कि, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाए जाने को लेकर तमाम दल तरह-तरह की बातें करते थे, लेकिन वहां सब शांति से हो गया. इसके साथ ही सीएम योगी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या भूमि विवाद पर दिए गए फैसले को लेकर भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 500 साल पुराने मामले को सिर्फ 45 मिनट में निपटा दिया. इसका सभी ने स्वागत किया.

छात्रों की शिक्षा का रखा जाएगा ध्यान
ऐसी ही सीएम योगी ने विपक्षियों को लेकर अपने संबोधन में तमाम चुटकियां ली. सीएम योगी ने एबीवीपी के छात्रों से कहा कि सभी सागर रेड्डी से प्रेरणा लें. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं. यहां पर अनाथ और श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा ही नहीं दी जाएगी. बल्कि उन्हें स्किल डेवलपमेंट की भी शिक्षा दी जाएगी. इसके साथ ही जो बच्चा किसी खेल में जाना चाहता है तो इसके लिए हम स्टेडियम भी बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें- ABVP की पहली राष्ट्रीय महिला महामंत्री चुनी गईं निधि त्रिपाठी

ABOUT THE AUTHOR

...view details