उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव के तंज 'तैरिए कि आप आगरा में हैं' पर सीएम योगी सख्त - सीएम योगी

आगरा में जलभराव को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के तंज को सीएम योगी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 9:52 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 10:01 AM IST

आगराः ताजनगरी में बीते मंगलवार और बुधवार को झमाझम बारिश से यमुना किनारा रोड स्थित स्ट्रेची ब्रिज के नीचे जलभराव हो गया था. जलभराव में रोडवेज बस के साथ ही ऑटो और अन्य वाहन करीब छह घंटे तक फंस रहे. दोनों ही दिन जलभराव में वाहन फंसे और यातायात भी बाधित रहा. इस पर सपा पूर्व सीएम मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार दोपहर आगरा नगर निगम की लापरवाही पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि 'देश की पर्यटन राजधानी आगरा में भाजपाई विकास की कश्तियां तैर रही हैं. तैरिए की आप आगरा में हैं'.इस पर सीएम योगी ने बेहद सख्त निर्देश दिए. इस पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने छत्ता जोन के जोनल अधिकारी विजय कुमार सिंह और सहायक अभियंता चंद्रशेखर अग्रवाल को चेतावनी जारी की. इसके साथ ही अवर अभियंता अमित सोनार और सेनेटरी इंस्पेक्टर राजवीर सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है.

बता दें कि, बीते दिनों जब यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालात पैदा हुए थे. एक दिन जब यमुना का जलस्तर 500 फीट के करीब पहुंचा था तो यमुना किनारा रोड पर यमुना का पानी पहुंच गया था. इस पर नगर निगम ने नदी के पानी को रोकने के लिए वहां नालों में इंतजाम किया था. इससे बाढ़ के दौरान यमुना किनारा रोड पर एक बूंद पानी नहीं आया. मगर, जब मंगलवार दोपहर के बाद झमाझम बारिश हुई तो पानी निकला नहीं और पुल के नीचे कई फुट तक पानी भर गया था. ऐसे ही हालात बुधवार की बारिश में हो गए. जलभराव में बस, ऑटो और अन्य वाहन भी फंस गए.

जलनिगम पर एफआईआर के निर्देश
शहर में सीवर और पानी की लाइन बिछाने के बाद जलनिगम ने जहां भी सड़कें बनाईं, वे सभी जगहें पर धंसी हैं. लापरवाही और घटिया निर्माण पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने जल निगम की विश्व बैंक इकाई के एक्सईएन को सस्पेंड करने की सिफारिश शासन से की. इसके साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को सड़कों के गड्ढे और धंसने पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं. इस बारे में जलनिगम के प्रोजेक्ट मैनेजर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि, बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया जो मैनहोल के पास से रिसकर अंदर चला गया. इससे मैनहोल के पास की सड़कें धंसी हैं. इन जगहों पर गिटटी डलवाकर मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा.



ये भी पढ़ेंः Seema-Sachin Love Story: फिल्म कराची टू नोएडा के नाम को IMPPA ने किया खारिज, फिल्म निर्माता बोले- इसके पीछे मनसे

ये भी पढ़ेंः चंद्रयान-3 की लैंडिंग के दिन पैदा हुए बच्चों के नाम 'चंद्रयान और चांदनी' रखा

Last Updated : Aug 25, 2023, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details