आगराः ताजनगरी में बीते मंगलवार और बुधवार को झमाझम बारिश से यमुना किनारा रोड स्थित स्ट्रेची ब्रिज के नीचे जलभराव हो गया था. जलभराव में रोडवेज बस के साथ ही ऑटो और अन्य वाहन करीब छह घंटे तक फंस रहे. दोनों ही दिन जलभराव में वाहन फंसे और यातायात भी बाधित रहा. इस पर सपा पूर्व सीएम मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार दोपहर आगरा नगर निगम की लापरवाही पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि 'देश की पर्यटन राजधानी आगरा में भाजपाई विकास की कश्तियां तैर रही हैं. तैरिए की आप आगरा में हैं'.इस पर सीएम योगी ने बेहद सख्त निर्देश दिए. इस पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने छत्ता जोन के जोनल अधिकारी विजय कुमार सिंह और सहायक अभियंता चंद्रशेखर अग्रवाल को चेतावनी जारी की. इसके साथ ही अवर अभियंता अमित सोनार और सेनेटरी इंस्पेक्टर राजवीर सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है.
बता दें कि, बीते दिनों जब यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालात पैदा हुए थे. एक दिन जब यमुना का जलस्तर 500 फीट के करीब पहुंचा था तो यमुना किनारा रोड पर यमुना का पानी पहुंच गया था. इस पर नगर निगम ने नदी के पानी को रोकने के लिए वहां नालों में इंतजाम किया था. इससे बाढ़ के दौरान यमुना किनारा रोड पर एक बूंद पानी नहीं आया. मगर, जब मंगलवार दोपहर के बाद झमाझम बारिश हुई तो पानी निकला नहीं और पुल के नीचे कई फुट तक पानी भर गया था. ऐसे ही हालात बुधवार की बारिश में हो गए. जलभराव में बस, ऑटो और अन्य वाहन भी फंस गए.