आगरा: आगरा कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित विजय संकल्प सभा में सीएम योगी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के राजनीतिक कार्यक्रम का शुभारंभ आगरा से ही हो रहा है.देश के अंदर सर्वाधिक सांसद देने वाला प्रदेश यूपी है. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए आज से हम सब मैदान में उतर चुके हैं.
सीएम योगी ने कहा कि 2014 में हमारे पास मोदी जी का नाम था. 2019 में पीएम मोदी का नाम और काम दोनों ही हमारे साथ है. सीएम योगी ने कहा कि हर व्यक्ति अगर किसी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है तो वह नाम पीएम मोदी का है. पीएम मोदी ने भारत के विकास को एक नई दिशा दी है. पीएम मोदी ने लोगों को विकास का मार्ग दिया है.
पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हुआ गरीबों का कल्याण
इस दौरान सीएम योगी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में 23,50,000 आवास गरीब परिवारों को प्रदेश में दिए गए हैं. तो वहीं 1 करोड़ 12 लाख परिवारों को उज्जवला योजना का लाभ मिला है. 6 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का नाम मिला है. सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित हुए कुंभ को यूनिस्को ने मान्यता दी है. कुंभ की शुरुआत खुद पीएम मोदी ने की. पीएम मोदी ने गंगापुर सिटी में स्वच्छता का संदेश भी दिया. ये सब सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी के कारण ही हुआ.