उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदूक पर सो रहा था बच्चा, करंट लगने से हुई मौत - आगरा करेंट लगने से बच्चे की मौत

आगरा में एक बच्चा करंट की चपेट में आ गय. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. बच्चा घर में रखे संदूक पर सो रहा था, तभी ये हादसा हुआ.

करेंट लगने से बच्चे की मौत
करेंट लगने से बच्चे की मौत

By

Published : Apr 1, 2021, 9:04 PM IST

आगरा: जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा के मोहल्ला पूरनपुरा में संदूक के ऊपर सो रहा 6 वर्षीय बच्चा करंट की चपेट में आ गया. करंट की चपेट में आने की वजह से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. इससे परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें:पत्नी से विवाद के बाद मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक


क्या है पूरा मामला

कस्बा पिनाहट के मोहल्ला पूरनपुरा निवासी भूरी सिंह का 6 वर्षीय पुत्र रोहंस गुरुवार को दोपहर में घर के कमरे में लोहे के संदूक पर सो रहा था. तभी कमरे के अंदर लगे बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के बाद फॉल्ट हुआ और तार टूट कर संदूक के ऊपर जा गिरा. संदूक के ऊपर सो रहा बच्चा करंट की चपेट में आ गया. चीख-पुकार सुनकर परिजन एकत्रित हो गए. घायल बच्चे को सीएचसी केंद्र पिनाहट में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details