उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी के ड्रम में डूबकर बच्चे की मौत - बच्चे की डूबकर मौत

आगरा में जब बच्चा पानी में डूबा उस वक्त मां घर के काम में व्यस्त थी और पिता टीवी देख रहे थे. परिजनों की मौजूदगी में मासूम की मौत होने से घर में गम का माहौल है.

रितेश(3) की डूबकर मौत.
रितेश(3) की डूबकर मौत.

By

Published : Jun 8, 2021, 7:26 AM IST

आगरा:जिले केथाना पिढौरा क्षेत्र स्थित गांव दलईपुरा में सोमवार को एक तीन वर्षीय मासूम खेलते-खेलते पानी से भरे ड्रम में गिर गया. घटना के वक्त उसके आसपास घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. लिहाजा उसकी डूबने से मौत हो गई.

बच्चे की मौत से घर में कोहराम.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: खदान के गड्ढे में डूबे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

बाथरूम में रखे ड्रम में डूबकर बच्चे की मौत

थाना पिढौरा अंतर्गत गांव दलईपुरा निवासी त्रिवेंद्र सिंह का बेटा रितेश(3) सोमवार को अपने घर पर खेल रहा था. पिता त्रिवेंद्र सिंह के अनुसार वो घटना के वक्त टीवी देख रहे थे और मां नीतू घर के काम-काज में व्यस्त थी. इसी दौरान मासूम रितेश खेलते-खेलते बाथरूम में चला गया और पानी से भरे ड्रम में जा गिरा. जब काफी देर तक बच्चे की चहलकदमी नहीं हुई तो मां ने उसकी खोजबीन शुरू की. जब, बाथरूम पर नजर पड़ी तो मां के होश उड़ गए. बच्चा पानी से भरे हुए ड्रम में डूबा हुआ था. आनन-फानन में बच्चे को पानी से निकाल कर बेहोशी की हालत में फतेहाबाद कस्बा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मासूम रितेश को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details