आगरा:पीएम मोदी के सन् 2025 तक टीबी मुक्त भारत के सपने को पूरा करने का प्रयास लगातार जारी है. इसलिए, अब निजी डॉक्टर्स के साथ ही प्राइवेट सेक्टर में लोग मिलकर काम कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद अभी भी अभियान में चूक हो रही है. जिस कारण टीबी रजिस्टेंट केस कम नहीं हो रहे हैं. जबकि, ट्रीटमेंट की गाइडलाइन भी उपलब्ध हैं. टीबी के ट्रीटमेंट में किसी भी स्तर पर बदलाव जरूरी है. जिससे एवीडेंस बेस्ट बदलाव किया जाए. डाटा होना चाहिए. जिसके आधार पर कहा जा सके कि यह बदलाव करना है. टीबी मुक्त अभियान जन आंदोलन बन चुका है. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से इसे मुकाम तक पहुंचाना है.
यह बात सोमवर देर शाम ट्यूबरक्लोसिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से डिपार्टमेंट ऑफ ट्यूबरक्लोसिस एंड रेस्पीरेटरी डिजीज, एसएन मेडिकल कालेज और यूपी टीबी एसोसिएशन एंड द यूनियन साउथ ईस्ट एशिया रीजन के सहयोग से तीन दिवसीय नेटकॉन-2023 (77वीं नेशनल कांफ्रेंस ऑफ ट्यूबरक्लोसिस एंड चेस्ट डिजीज) के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि ट्यूबरक्लोसिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. वी एम कटोच ने की. उन्होंने नेटकॉन 2023 का उद्घाटन किया. जिसमें विशिष्ठ अतिथि इंटरनेशनल यूनियन एगेन्स्ट टीबी एंड लंग्स डिजीज के वर्ड प्रसीडेंट प्रोफेसर गाय मार्क (आस्ट्रलिया) रहे.
एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. एसएन मेडिकल कॉलेज के वक्ष एवं क्षय रोग विभाग के प्रो. व आयोजन समिति के सचिव डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह बताया कि, नेटकाॅन 2022 में एसएन मेडिकल कालेज, टीबी ट्रेनिंग एंड डिमोन्सट्रेशन सेंटर और होटल जेपी में ब्रांकोस्कोपी, एडवांस ब्रोंकोस्कोपी, एडवांस पीएफटी, स्लीप मेडिसन वर्कशॉप, एलर्जी अस्थमा इम्यूनोलॉजी, चेस्ट का अल्ट्रासाउंड, एमडीआर टीबी पल्मोनरी रीबैहलीटेशन विषय पर आठ वर्कशॉप हुईं हैं. जिसमें देश भर के लगभग 300 विशेषज्ञों ने ट्रेनिंग ली है.
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से टीएआई के चेयरमैन वीके अरोरा, उपाध्यक्ष डॉ. अश्विनी खन्ना, नेटकॉन के अध्यक्ष डॉ. बी वेसले, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, सचिव डॉ. जीवी सिंह, डॉ. एएस सचान, डॉ. राजेश गुप्ता, नेटकॉन साइटिफिक कमेटी के चेयरमैन डॉ. सूर्यप्रकाश, एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता, यूपीटीबी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सचिव डॉ. टीपी सिंह रहे.
इन्हें मिला ओरेशन अवार्ड
नेटकॉन 2023 में नागपुर की डॉ. राधा मुंजे, जयपुर की डॉ. नंदनी शर्मा, पटियाला से डॉ. विशाल चौपड़ा, डॉ. जयकिशन को ओरेशन अवार्ड प्रदान किए गए. लाइफ टाइम अटीवमेंट अवार्ड से उदयपुर के डॉ. एसके को प्रदान किया गया.