उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में जायरीनों का पहुंचना शुरू, तैयार किए गए कैंप - आगरा

अजमेर शरीफ जाने वाले जायरीन आगरा से होकर गुजरते हैं. ऐसे में उनके रहने, सोने के लिए हर साल प्रशासन कैंप लगवाती है. बुधवार को जायरीनों के लिए लगवाए गए कैंप का उद्घाटन किया गया.

agra news

By

Published : Mar 14, 2019, 11:34 AM IST

आगरा : अजमेर शरीफ की दरगाह के उर्स के मुबारक मौके जायरीनों का जिले में पहुंचना शुरू हो गया है. अजमेर जाने वाले लाखों जायरीन आगरा होकर गुजरते हैं. वहीं जायरीनों के लिए रहने के लिए तैयार किए गए कैंप का बुधवार को उद्घाटन किया गया.


कोठी मीना बाजार में जायरीनों के लिए कैम्प का उद्घाटन किया गया. चुनाव के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की मीटिंग होने के चलते प्रशासनिक अधिकारियों के न आ पाने के कारण सैय्यद फैज अली शाह ने फीता काटकर उद्घाटन किया.

जायरीन के लिए तैयार किए गए कैंप का उद्घाटन करते हुए.


इस कैम्प में पुलिस व्यवस्था से लेकर इलाज, पानी, नहाने और शौच की व्यवस्था की गई है. करीब 50 साल से हर साल लग रहे इस कैम्प को हर बार प्रशासन तैयार करता और बज्मे खुद्दाम अब्दुल औलाई संस्था यहां की व्यवस्थाएं देखती है. आयोजकों के अनुसार, करीब पांच लाख जायरीन इस बार आगरा आने की उम्मीद है और उनके लिए व्यापक इंतजाम किये गए हैं.


वॉलिंटियर्स की माने तो करीब पांच लाख जायरीनों की खिदमत का मौका मिलेगा. इस दौरान यहां तमाम छोटे काम करने वालों को और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को भी काफी फायदा होगा. हालांकि इस आयोजन में आ रही अपार भीड़ के चलते ताजमहल आदि जगहों पर आने वाले पर्यटकों को संभालने के लिए प्रशासन को अलग व्यवस्था करनी पड़ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details