आगरा: ताजनगरी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह मीडिया से रुबरु हुए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा 300 पार सीटों पर जीत दर्ज करके सरकार बनाएगी. अगर, आगरा की बात करें तो आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा परचम लहराएगी. उन्होंने मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव के नामांकन करने पर कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव मुंह में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं जबकि, हमारे करहल के प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल जमीनी नेता हैं. इसके अलावा उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि सपा और बसपा दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं. बसपा की सरकार में भ्रष्टाचार और समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडाराज चरम पर रहता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी राष्ट्रवाद और विकासवाद को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व वाली सरकार में कानून व्यवस्था का राज कायम रहा. सूबे में बहन-बेटियां सभी सुरक्षित हैं, गुंडाराज का खात्मा हुआ है.
डगमगा रही है अखिलेश की सीट
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि करहल विधानसभा सीट पर भाजपा ने कद्दावर नेता केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह को उतारा है, जो कभी हारना नहीं जानते हैं. उनकी पिछड़ों में अच्छी पकड़ है. उन्होंने कहा कि प्रो. एसपी सिंह बघेल की करहल में जीत होगी. अखिलेश यादव की करहल में सीट डगमगा रही है, वे निश्चित ही हारेंगे. इसी वजह से अब अखिलेश यादव को ज्यादा समय करहल पर देना होगा.
इसे भी पढ़ें-सपा पर सीएम योगी ने साधा निशाना, कहा- कांवड़ यात्रा रोकी गयी, तो कायदे से इलाज करेंगे