उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: विधायक ने कृषि यंत्रों का किया पूजन, किसान कानून को बताया लाभकारी - बाह विधानसभा

यूपी के आगरा जिले के तहसील कस्बा बाह के विद्युत विभाग गेस्ट हाउस पर क्षेत्रीय विधायक ने कृषि यंत्रों सहित ट्रैक्टरों का पूजन किया. इस दौरान उन्होंने किसान विधेयक कानून को किसानों के हित में बताया. उन्होंने किसानों से कहा कि विपक्ष के बहकावे में किसान न आएं.

कृषि यंत्रों की पूजा करतीं विधायक.
कृषि यंत्रों की पूजा करतीं विधायक.

By

Published : Oct 16, 2020, 9:42 AM IST

आगरा:तहसील बाह में बीजेपी विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने किसान संशोधन कानून का विरोध करने वाले विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कृषि यंत्र का पूजन कर किसानों को सम्मानित किया. इस दौरान विधायक ने ट्रैक्टरों का पूजन करने के बाद क्षेत्र में नहर सफाई का फीता काटकर शुभारंभ किया.

बाह विधानसभा से बीजेपी विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने गुरुवार को विद्युत विभाग गेस्ट हाउस पहुंचकर कृषि यंत्र सहित ट्रैक्टरों का पूजन किया. साथ ही उन्होंने क्षेत्र की नहर सफाई का शुभारंभ कर गेस्ट हाउस पर चौपाल लगाकर किसानों को कृषि सुधार कानून की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कृषि कानून पर विपक्ष सिर्फ झूठ और भ्रम फैला रहा है, जबकि हकीकत यह है कि यह कानून किसानों के लिए बेहद लाभकारी है. उन्होंने कहा कि अब किसान देश में कहीं भी अपनी उपज को बेचने के लिए स्वतंत्र होगा और फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी पहले की तरह ही जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि मंडियों का कारोबार भी इस बिल से प्रभावित नहीं होगा, लेकिन विपक्षी दलों के मुद्दा विहीन नेता अब झूठे प्रचार में जुट गए हैं. विधायक ने कहा कि यह कानून किसानों की आय को दोगुना करने में बेहद कारागार सिद्ध होगा. खेती में निवेश की संभावना बढ़ेगी, किसानों को पहले से कहीं ज्यादा अवसर मिलेंगे. यह विधेयक कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. विधायक ने कहा कि कृषि यंत्रों को जलाना देश के किसानों का अपमान है. केंद्र सरकार ने जो कृषि बिल पारित किया है, वह किसानों के लिए हितकारी है.

सफाई के बाद होगी नहर चालू
बाह क्षेत्र के विद्युत विभाग गेस्ट हाउस पहुंचीं क्षेत्रीय विधायक ने नहर सफाई के लिए जेसीबी मशीन का पूजन किया. उन्होंने किसानों को बताया कि 10 दिन में नहर सफाई के बाद चंबल डाल नहर में पानी छोड़ा जाएगा, जिससे किसानों के खेतों की पलेवट शुरू होगी. साथ ही उन्होंने रवि की फसल का बुवाई जल्द होने का भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details