उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा विश्वविद्यालय की गोल्डन गर्ल बनीं हुमा जाफर, दीक्षांत समारोह में पाएंगी 12 मेडल - आंबेडकर विश्वविद्यालय के 88 वां दीक्षांत समारोह

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 88 वां दीक्षांत समारोह में एफएच मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस छात्रा हुमा जाफर को 12 स्वर्ण पदक मिलेंगे. इसके पहले 86 वें दीक्षांत समारोह में द्वितीय वर्ष में भी उन्हें मेडल मिला था.

छात्र-छात्राओं को
छात्र-छात्राओं को

By

Published : Mar 31, 2023, 9:46 AM IST

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 88 वां दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल आयोजित किया जाएगा. इस दीक्षांत समारोह में 165 छात्र-छात्राओं को 152 पदक दिए जाएंगे. इनकी सूची विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयार करके वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. दीक्षांत समारोह में एफएच मेडिकल कॉलेज की छात्रा हुमा जाफर गोल्डन गर्ल हैं. उन्हें 11 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल दिये जाएंगे.

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 88 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इस दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी. जो मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान करेंगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि विवि की वेबसाइट पर सभी मेधावी छात्रों की सूची अपलोड कर दी गई है. वेबसाइट पर आने वाली आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम सूची जारी की जाएगी.


इंटर्नशिप कर रही गोल्डन गर्ल- इस बार विश्वविद्यालय के 88 वें दीक्षांत समारोह की गोल्डन गर्ल हुमा जाफर हैं. हुमा जाफर आगरा-कानपुर हाईवे पर स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस छात्रा हैं. मेधावी हुमा जाफर अभी इंटर्नशिप कर रही हैं. उन्हें एमबीबीएस की परीक्षा और विभिन्न प्रश्न पत्रों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए हुमा को यह पदक दिया जाएगा.



रेडियोलॉजी में पीजी की तैयारी-पटना निवासी हुमा जाफर के पिता दीवान जाफर हुसैन खान बिहार स्टेट माइनॉरिटीज फाइनेंशियल कॉरपोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. मां सबीना खान गृहणी हैं. हुमा ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार में पहली शख्स हैं, जो मेडिकल पेशे में आयी हैं. हुमा रेडियोलॉजी में पीजी करने की तैयारी कर रही हैं. डायग्नोसिस करना पसंद होने की वजह से उन्होंने रेडियोलॉजी को चुना है. उन्होंने कहा कि एमबीबीएस में सफलता सही दिशा में तैयारी करने से मिलती है. पढ़ने के साथ-साथ सही उत्तर लिखना भी जरूरी है. हुमा को 86 वें दीक्षांत समारोह में द्वितीय वर्ष में भी मेडल मिला था.


हुमा जाफर को मिलेंगे 12 मेडल-आगरा रोटरी क्लब स्वर्ण पदक, अखिल भारतीय महिला परिषद आगरा शाखा स्वर्ण पदक, बक्ले स्वर्ण पदक, श्रीमती बजीर सिंह सरीन रजत पदक, डॉ. जैतिंदर नाथ हाजरा स्वर्ण पदक, डॉ. टुकी राम एल्हेंस स्वर्ण पदक, कुमारी अमिता सिंघल स्मृति स्वर्ण पदक, श्रीमती तुलसा देवी स्मृति स्वर्ण पदक, श्रीमती माधुरी देवी श्रीवास्तव स्मृति स्वर्ण पदक, श्री ब्रजनंदन चौबे स्मृति स्वर्ण पदक, प्रो. सुखवीर प्रसाद जैन व श्रीमती शाकुंतला जैन स्वर्ण पदक, लायंस क्लब आगरा यूनाइटेड स्वर्ण पदक उनको दिया जाना है.


यह भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले- बीजेपी के लिए ये निकाय चुनाव बेहद अहम

ABOUT THE AUTHOR

...view details