आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बीएएमएस के छात्रों ने जोरदार हंगामा और प्रदर्शन किया है. इस दौरान छात्रों ने शैक्षणिक कैलेंडर नियमित किए जाने, कॉपियों की री-चेकिंग करवाने और विश्वविद्यालय में बीएमएस के छात्रों के लिए अलग से हेल्पडेस्क बनवाए जाने की मांग की है.
अपनी मांगो कों लेकर BAMS के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमीन पर बैठ गए और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं अधिकारियों के दरवाजे बंद करने पर छात्र ज्यादा उग्र हो गए. परेशान छात्रों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर कई बार विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है.