उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आधी रात को घर में लगाई आग, पूरा परिवार झुलसा

आगरा में एक परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. आरोप है कि जूता कारीगर को बच्चों सहित जिंदा जलाने के लिए घर में आग लगा दी गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास
परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास

By

Published : Jan 3, 2021, 7:00 PM IST

आगरा:आगरा-जगनेर रोड स्थित थाना मलपुरा की ग्राम पंचायत धनौली के नगला भगत में जूता कारीगर को बच्चों सहित जिंदा जलाने की कोशिश की गई. पड़ोसियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. आग में झुलसे लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परिवार झुलसा

आधी रात में लगी आग
ग्राम पंचायत धनौली के नगला भगत में सोनू नामक जूता कारीगर अपने परिवार के साथ रहता है. पड़ोसियों ने बताया कि सोनू रात को काम करके घर लौटा और बच्चों के साथ खाना खाकर सो गया. आधी रात में सोनू के मकान से चीख-पुकार की आवाजें सुनकर पड़ोसी जाग गए. पड़ोसियों ने बताया कि सोनू के घर से धुंआ निकल रहा था. आसपास के लोग सोनू के घर के पास गए तो देखा कि सोनू के मुंह में कपड़ा बंधा हुआ है और दोनों हाथ भी बंधे हुए हैं.

सोनू का पत्नी से चल रहा था विवाद
पड़ोसियों ने बताया कि सोनू का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था. दोनों में अक्सर झगड़ा होता था. इसके चलते पत्नी नए साल के दिन बिना बताए घर से कहीं चली गई थी. सोनू ने पुलिस को इलाके के एक लड़के पर उसकी पत्नी को ले जाने का आरोप लगाया है. सोनू ने यह भी बताया कि कुछ लोग उसे जिंदा जलाने के लिए आग लगाकर भाग गए. आग से सोनू और उसके बच्चे झुलस गए हैं.

थाना प्रभारी ने मामला बताया संदिग्ध
थाना प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि उनके पास मामले की सूचना आई थी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया. सोनू की पत्नी 1 जनवरी से घर से गायब है. सोनू ने गांव के ही एक युवक पर अपनी पत्नी को ले जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने आग लगाने के मामले को संदिग्ध बताया है. पुलिस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details