आगरा: थाना एत्मादपुर के मोहल्ला सतौली में लॉकडाउन के बीच अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था. तालाबंदी का फायदा उठाकर लोगों को दोगुनी कीमत पर शराब बेची जा रही थी, जिसकी खबर होने पर पुलिस ने छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान शराब बंदी के कारण मोहल्ला सतौली में प्रेम नारायण अपने पुत्र ललित के साथ मिलकर घर पर ही चाय की पत्ती और अल्कोहल मिलाकर अवैध शराब बनाकर सप्लाई कर रहा था. वे अपनी दुकान में गुटखा, तम्बाकू, गांजा और अवैध शराब के साथ अन्य मादक पदार्थ बेचकर कमाई कर रहे थे. वहीं पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मौके से चार किलो गांजा, शराब की खाली बोतल, रैपर और ढक्कन के साथ अल्कोहल बरामद हुआ है.