उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में घेराबंदी कर पुलिस ने 3 शातिर चोरों को दबोचा - थाना प्रभारी सैंया योगेंद्र पाल सिंह

आगरा के खेरागढ़ तहसील में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.चोरों के पास से दो अवैध तमंचा और 4 कारतूस बरामद हुए हैं.

etv bharat
आगरा पुलिस ने चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया

By

Published : Jun 23, 2022, 4:55 PM IST

आगरा:जनपद के खेरागढ़ तहसील में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से अवैध असलहा समेत चोरी के जेवरात भी बरामद हुए है. पुलिस ने पकड़े गए चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना सैंया पुलिस बुधवार की रात को चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर पुलिस कटी पुल के नीचे पहुंच गई. यहां पुलिस को आता देखकर चोर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों चोरों को दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में चोरों ने अपना नाम प्रमोद ऊर्फ विकास निवासी मोहनपुरा नगला, अरबाज निवासी आजम पाड़ा, करन निवासी साईं मंदिर के पास सुंदरपाड़ा बताया. पुलिस ने पकड़े गए चोरों से दो अवैध तमंचा, 4 कारतूस, एक चोरी की स्कूटी नंबर, दो जोड़ी पायल, 15 बिछिया और दो कान की बाली बरामद की.

यह भी पढ़ेः फर्रुखाबाद पुलिस ने एक लाख रुपये के साथ 11 जुआरियों को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी सैंया योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोरों की कुंडली पुलिस ने निकाली तो पता चला डेढ़ माह पूर्व ही प्रमोद उर्फ विकास दो साल बाद जेल से छूटकर बाहर आया था. उसके ऊपर शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, अरबाज पर भी आधा दर्जन चोरी के मुकदमे दर्ज है. यह लोग अपना गैंग बनाकर चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details