आगरा:जनपद के खेरागढ़ तहसील में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से अवैध असलहा समेत चोरी के जेवरात भी बरामद हुए है. पुलिस ने पकड़े गए चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना सैंया पुलिस बुधवार की रात को चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर पुलिस कटी पुल के नीचे पहुंच गई. यहां पुलिस को आता देखकर चोर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों चोरों को दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में चोरों ने अपना नाम प्रमोद ऊर्फ विकास निवासी मोहनपुरा नगला, अरबाज निवासी आजम पाड़ा, करन निवासी साईं मंदिर के पास सुंदरपाड़ा बताया. पुलिस ने पकड़े गए चोरों से दो अवैध तमंचा, 4 कारतूस, एक चोरी की स्कूटी नंबर, दो जोड़ी पायल, 15 बिछिया और दो कान की बाली बरामद की.