उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजनगरी में रेकी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

आगरा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो दिन में रेकी करता और रात में मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को धर दबोचा है. पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी.

etvbharat
रेकी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Sep 11, 2020, 5:14 PM IST

आगरा:ताजनगरी में एक गिरोह दिन में गली-गली घूमकर बंद मकानों की रेकी करता था और फिर रात में मौका पाकर वारदात को अंजाम देता था. गिरोह बीते दिनों में तेजी से एक बाद एक वारदात को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित पांच सदस्य गिरफ्तार किए हैं. गिरोह से चोरी की चांदी और अन्य तमाम सामान बरामद किया गया है.

एसपी सिटी रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि, गिरफ्तार अभियुक्त जगबीर व प्रमोद निवासी गिजौली खंदौली, चंद्रपाल निवासी गंगीरी (अलीगढ़), मोनू निवासी फतेहाबाद (आगरा) और प्रेमपाल कुशवाह निवासी जलेसर रोड फिरोजाबाद का है. गिरोह का सरगना प्रेमपाल है और वह ज्वैलरी की दुकान भी चलाता है. उसका मुख्य काम चोरी के गहने खरीदना है.

पुलिस ने बताया कि पांचों को अमर विहार चौकी के पास से दबोचा गया है.‌ जिनसे पूछताछ में आगरा शहर में हुई कई चोरियों और लूट का खुलासा हुआ है. गिरोह से दो देसी तमंचा, कारतूस, एक किलोग्राम चांदी के गहने और अन्य सामान के साथ ही 1.8 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं.

एसपी सिटी रोहन पी. बोत्रे ने बताया आखिर पांचों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे दिन में कॉलोनी-कॉलोनी घूम कर बंद मकानों को चिन्हित कर उनकी रेकी करते और इसके बाद फिर रात में गिरोह मकान के ताले तोड़ वारदात को अंजाम देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details