उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : 40 प्रतिशत वोटिंग के साथ 12 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद - आगरा चुनाव न्यूज

आगरा उत्तर विधानसभा उपचुनाव में 12 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. इसका फैसला 23 मई को होगा, लेकिन मतदान का प्रतिशत 40 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. कमजोर वोटिंग प्रतिशत से सभी पार्टियों के नेताओं की चिंता बढ़ गई है.

12 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद.

By

Published : May 19, 2019, 11:19 PM IST

आगरा : आगरा उत्तर विधानसभा में 4 लाख से ज्यादा वोटर हैं. इनमें पुरुष मतदाता 2.18 लाख और महिला मतदाता 1. 81 लाख हैं. आगरा उत्तर विधानसभा के 92 मतदान केंद्र और 13438 मतदान बूथ पर दो हजार मतदान कार्मिकों की मतदान कराने के लिए ड्यूटी लगाई गई. रविवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान का प्रतिशत 40 से भी कम रहा है.

12 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद.

कितना रहा वोटिंग प्रतिशत

  • सुबह 6 बजे तक मात्र 9.1 प्रतिशत वोट पड़े.
  • सुबह 11 बजे यह आंकड़ा बढ़कर 19.5 प्रतिशत हो गया.
  • दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 23.7 हुआ.
  • इसके बाद दोपहर 3 बजे तक मतदान 30.96 प्रतिशत था और शाम 5 बजे महज 36.25 प्रतिशत वोट पड़े.
  • शाम 6 बजे पोलिंग समाप्त होने तक मतदान का प्रतिशत 40 तक आकर सिमट गया.

यह प्रत्याशी हैं मैदान में

  • पुरुषोत्तम खंडेलवाल (बीजेपी)
  • सूरज शर्मा (सपा)
  • दिलीप कुमार (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया)
  • रोहित (आदर्श समाज पार्टी)
  • राशिद अली (वंचित समाज इंसाफ पार्टी)
  • रामवृक्ष यादव (निर्दलीय)
  • मंजू शर्मा (निर्दलीय)
  • धर्मेंद्र यादव (निर्दलीय)
  • लक्ष्मी स्वरुप (समान अधिकार पार्टी)
  • अनिल कुमार (निर्दलीय)
  • इदरीश (निर्दलीय)

सुबह 6 बजे मॉक पोल किया और उसके बाद तय समय से रेगुलर मतदान शुरू हुआ. शाम 6 बजे मतदान शांतिपूर्वक समाप्त करा कर अब हम ईवीएम, वीवीपैट और अन्य तमाम मतदान सामग्री को जमा कराने के लिए मंडी समिति स्ट्रांग रूम जा रहे हैं.

-दीपक कुमार, पीठासीन अधिकारी

मतदान का कम प्रतिशत चिंता का विषय है. 40 प्रतिशत भी मतदान नहीं हुआ है.

-प्रो. रामशंकर कठेरिया, भाजपा सांसद, आगरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details