आगरा : आगरा उत्तर विधानसभा में 4 लाख से ज्यादा वोटर हैं. इनमें पुरुष मतदाता 2.18 लाख और महिला मतदाता 1. 81 लाख हैं. आगरा उत्तर विधानसभा के 92 मतदान केंद्र और 13438 मतदान बूथ पर दो हजार मतदान कार्मिकों की मतदान कराने के लिए ड्यूटी लगाई गई. रविवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान का प्रतिशत 40 से भी कम रहा है.
कितना रहा वोटिंग प्रतिशत
- सुबह 6 बजे तक मात्र 9.1 प्रतिशत वोट पड़े.
- सुबह 11 बजे यह आंकड़ा बढ़कर 19.5 प्रतिशत हो गया.
- दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 23.7 हुआ.
- इसके बाद दोपहर 3 बजे तक मतदान 30.96 प्रतिशत था और शाम 5 बजे महज 36.25 प्रतिशत वोट पड़े.
- शाम 6 बजे पोलिंग समाप्त होने तक मतदान का प्रतिशत 40 तक आकर सिमट गया.
यह प्रत्याशी हैं मैदान में
- पुरुषोत्तम खंडेलवाल (बीजेपी)
- सूरज शर्मा (सपा)
- दिलीप कुमार (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया)
- रोहित (आदर्श समाज पार्टी)
- राशिद अली (वंचित समाज इंसाफ पार्टी)
- रामवृक्ष यादव (निर्दलीय)
- मंजू शर्मा (निर्दलीय)
- धर्मेंद्र यादव (निर्दलीय)
- लक्ष्मी स्वरुप (समान अधिकार पार्टी)
- अनिल कुमार (निर्दलीय)
- इदरीश (निर्दलीय)