आगराःजनपद के नगर निगम ने पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने के लिए सभी रिकॉर्ड डिजिटल कर दिए हैं. हाउस टैक्स समेत अन्य तमाम सुविधा डिजिटल और ऑनलाइन से होने से लोग घर बैठे ही सभी टैक्स जमा कर सकते हैं. बुधवार को नगर निगम की ओर से ऑनलाइन सेल्फ एसेसमेंट की भी शुरुआत कर दी गई. जिससे अब मकान मालिक खुद ही अपने हाउस टैक्स का निर्धारण कर सकते हैं.
आगरा में मकान मालिक खुद कर सकेंगे अपने हाउस टैक्स का निर्धारण, जानिए क्या है योजना?
आगरा महापौर नवीन जैन ने कहा कि निगम को पूर्ण रूप से डिजिटल कर दिया गया है. इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा प्रदान की गई है. लोग अब अपने हाउस टैक्स का खुद निर्धारण कर सकते हैं.
इस अवसर पर आगरा महापौर नवीन जैन ने कहा कि यूपी का आगरा नगर निगम अब पहला ऐसा नगर निगम है. जिसमें मकान मालिक खुद अपने हाउस टैक्स का निर्धारण कर सकते है. जानकारी के अनुसार आगरा नगर निगम शत प्रतिशत डिजिटल बन गया है. यहां पर सभी विभागों का काम ऑनलाइन और सभी कार्यालयों में रिकॉर्ड भी डिजिटल हो गए हैं. जिससे कागज की बचत हो रही है. बीते 4 साल में आगरा नगर निगम को डिजिटलाइज्ड बनाने के लिए तमाम सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं.
महापौर ने बताया कि पहले ही नगर निगम में सभी करदाताओं के हाउस टैक्स रिकॉर्ड को डिजिटलाइज्ड किया जा चुका है. हाउस टैक्स के लिए ऑनलाइन पोर्टल है. जिससे कोई भी कर दाता अपने हाउस टैक्स जमा कर अपना ऑनलाइन रिकार्ड देखकर उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकता है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के कार्यालय या कैश काउंटर पर लाइन नहीं लगती है. लोग ऑनलाइन ही हाउस टैक्स जमा कर रहे हैं. अब हाउस टैक्स की रसीद भी नहीं छप रही है ना ही कोई अन्य दस्तावेज तैयार कराए जा रहे हैं. आगरा नगर निगम को डिजिटल बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है. अब मकान मालिक अपने मकान का हाउस टैक्स का खुद निर्धारण कर सकेंगे. इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई है. उन्हें अब कार्यालय आने की जरूरत नहीं है.
नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि नगर निगम की ओर से अब मकान मालिक हाउस टैक्स स्वयं निर्धारण कर सकेंगे. इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा प्रदान की गई है. कोई भी मकान मालिक अपने घर से ही अब ऑनलाइन अपने मकान के हाउस टैक्स का निर्धारण कर सकता है. हाउस टैक्स निर्धारण में यदि कोई अनियमितता की शिकायत मिली तो इसका भौतिक सत्यापन नगर निगम की टीम करेगी.
यह भी पढ़ें-बाइक सवार 5 लोगों को लोडर ने मारी टक्कर, महिला समेत 2 की मौत
आगरा नगर निगम की ओर से बीते 4 साल में जनता को कई सुविधा प्रदान की जा चुकी है. जिसमें नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन किया जाना भी शामिल है. इसके साथ ही ऑनलाइन हाउस टैक्स पेमेंट जमा कराने की सुविधा, एंड्राइड बेस्ड टैक्स कलेक्शन डिवाइस का उपयोग, ऑनलाइन नामांकन की सुविधा के साथ ही ऑनलाइन एकमुश्त समाधान की सुविधा भी प्रदान कर दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप