आगरा: विधानसभा क्षेत्र एत्मादपुर के थाना क्षेत्र बरहन में नगला गोल गांव के पास एक फाइनेंसकर्मी ने ऑनलाइन गेम में दो लाख रुपये हारने के बाद थाना बरहन पुलिस को सोमवार शाम को फर्जी लूट की सूचना दी. लूट की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पर डीसीपी, एसीपी, सर्विसलांस टीम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. पहले सूचनाकर्ता सोनू चौधरी से गहनता से पूछताछ की गई. अलग-अलग बात बताने पर अधिकारियों को कुछ शक हुआ. इसके बाद पता चला कि लूट की घटना झूठी है. तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के टूंडला स्थित फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कंपनी लिमिटेड के कर्मचारी सोनू चौधरी ने सोमवार शाम को नगरा गोल गांव के पास से 112 डायल को सूचना दी कि उसके साथ 1,72,675 रुपये की लूट बदमाशों ने की है. सूचना पर डायल 112 पुलिस सहित डीसीपी सोनल कुमार, एसीपी एत्मादपुर रवि कुमार मौके पर पहुंच गए. जब सोनू चौधरी से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो मामला ऑनलाइन में 2 माह के अंदर 1.72 लाख से अधिक की रकम हारने का निकला.