आगरा : यमुना की तलहटी को पाटकर निर्माण करने वालों पर एनजीटी ने कार्रवाई के आदेश दिए थे. लेकिन, मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते अटक गया था. अब एनजीटी के फिल से आदेश देने पर जिला प्रशासन और आगरा विकास प्रधिकरण ने गणपति बिल्डर के निर्माण पर जेसीबी से कार्रवाई शुरू कर दी है. एनजीटी के आदेश पर यहां 81 फ्लैट्स को ध्वस्त किया जा रहा है.
एसीएम 2 और आगरा विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता के नेतृत्व में एडीए की टीम फोर्स के साथ दयालबाग स्थित गणपति वंडर सिटी पहुंची. यहां डूब क्षेत्र में बनाए गए 81 फ्लैट्स को ध्वस्त करने के लिए अधिकारी पोक लेन मशीन और जेसीबी लेकर पहुंचे थे. इसकी जानकारी होने पर गणपति बिल्डर के मालिक निखिल अग्रवाल और अन्य लोगों ने अधिकारियों से कार्रवाई नहीं करने की बात कही. इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक भी हुई. लेकिन, अधिकारियों के सामने किसी नहीं चली. इसके बाद फ्लैट्स को जमींदोज करना शुरू कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-नाबार्ड ने घरेलू महिलाओं को बनाया स्वावलंबीः कृषि मंत्री