आगरा: दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में हुई. चेन्नई में आईपीएल की बोली में आगरा के क्रिकेटर तेजिंदर सिंह ढिल्लन और ध्रुव जुरैल पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया. दोनों को प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल के ऑक्शन में शामिल किया गया था. मगर, तेजिंदर सिंह ढिल्लन और ध्रुव जुरैल को किसी भी टीम ने बेस प्राइस पर भी नहीं खरीदा. इससे आगरा के क्रिकेट प्रेमियों में निराशा है. चाहर बंधुओं (दीपक और राहुल) को पहले ही उनकी टीम रिटेन कर चुकी हैं. इससे यह दोनों आगामी आईपीएल में खेलते दिखेंगे. बता दें कि, पूर्व में दो बार आइपीएल की नीलामी में क्रिकेटर तेजिंदर सिंह ढिल्लन को उनके बेस प्राइस पर खरीदा गया था. आईपीएल में सबसे पहले आगरा के केके उपाध्याय को खेलने का मौका मिला था.
दो बार ऑक्शन पर खेलने का मौका नहीं
पहली बार वर्ष 2018 में मुंबई इंडियंस ने तेजिंदर सिंह ढिल्लन को खरीदा था. जबकि, वर्ष 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब ने बेस प्राइस पर तेजिंदर सिंह ढिल्लन को खरीदा था. भले ही तेजिंदर सिंह ढिल्लन को दो बार नीलामी में खरीदा जरूर गया. लेकिन, उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिल सका. किंग्स इलेवन पंजाब ने तेजिंदर सिंह ढिल्लन को रिलीज कर दिया था. इसलिए वह ऑक्शन में शामिल हुए. मगर, किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
इसे भी पढ़ें-भदोही के शिवम दुबे को IPL नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 4.4 करोड़ में खरीदा