उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ADG ने परखी ताजमहल की सुरक्षा, 500 मीटर की परिधि में व्यावसायिक गतिविधि पर रोक पर मंथन - agra Taj Mahal security

लखनऊ से अपर महानिदेशक (एडीजी) सुरक्षा विनोद कुमार सिंह गुरुवार को आगरा पहुंचे. उन्होंने डीएम और एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के आसपास 500 मीटर की परिधि में व्यावसायिक गतिविधि पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

ताजमहल.
ताजमहल.

By

Published : Sep 29, 2022, 4:51 PM IST

आगरा:सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के आसपास 500 मीटर की परिधि में व्यावसायिक गतिविधि पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. इससे पुलिस, प्रशासन, आगरा विकास प्राधिकरण और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) अधिकारी मंथन में जुट गए हैं. लखनऊ से अपर महानिदेशक (एडीजी) सुरक्षा विनोद कुमार सिंह गुरुवार को आगरा पहुंचे. उन्होंने डीएम और एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

एडीजी ताज सुरक्षा विनोद कुमार सिंह सुबह गुरुवार ताजमहल पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने दशहरा घाट और मेहताब बाग में बने वाच टॉवरों का निरीक्षण किया. वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों और पीएसी के जवानों से बातचीत की और चौकसी के निर्देश दिए. साथ ही एडीजी सुरक्षा ने ताजमहल के पूर्वी गेट, पश्चिमी गेट, यलो जोन का निरीक्षण किया. यहां पर भी सुरक्षाकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान डीएम नवनीत सिंह चहल और एसएसपी प्रभाकर चौधरी व अन्य अधिकारी भी साथ थे. अब सर्किट हाउस में एडीजी अधीनस्थों के साथ ही जिला प्रशासन, एएसआई, पर्यटन और एडीए के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ताजमहल के आसपास व्यवसाय से अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले 30 हजार से ज्यादा लोगों पर बेरोजगारी का संकट आ गया है. ऐसे में कानून व्यवस्था बेहतर रहे और कोई भी ऐसी गतिविधि न हो जिससे माहौल खराब हो. इसी को देखते हुए एडीजी सुरक्षा ताजमहल की सुरक्षा देखने के बाद अब अधिकारियों के साथ कैसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन न कराई जाए. इस पर चर्चा करेंगे.

इसे भी पढे़ं-ताजमहल के पीछे खनन पर एनजीटी सख्त, कमिश्नर-डीएम और नगर आयुक्त किया तलब

ABOUT THE AUTHOR

...view details