आगरा :जिले के सिकंदरा इलाके के बाईपुर के सुंदरवन कॉलोनी में समाराेह के दौरान रविवार की सुबह हलवाई खाना बना रहा था. इस दौरान लीकेज से रसाेई गैस सिलेंडर में आग लग गई. कुछ ही देर में सिलेंडर धमाके के साथ फट गया. हादसे में 2 महिलाओं की जिंदा जलकर मौत हाे गई. जबकि हलवाई गंभीर रूप से झुलस गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि जिले के सिकंदरा क्षेत्र के बाईपुर स्थित सुंदरवन कॉलोनी में एक घर में सगाई समाराेह था. परिवार के लाेगाें ने हलवाई कैलाश चंद्र काे खाना बनाने के लिए बुला रखा था. हलवाई के साथ 2 महिलाएं शीला और मीना भी काम पर आईं हुईं थीं. सुबह के समय हलवाई खाना तैयार कर रहा था. दाेनाें महिलाएं सब्जी काट रहीं थीं. घर के अन्य सदस्य दूसरे काम में जुटे हुए थे. इस दौरान अचानक रसाेई गैस सिलेंडर से तेजी के साथ गैस लीक हाेने लगी. इससे पहले कि लाेग कुछ समझ पाते सिलेंडर में आग लग गई. कुछ ही पल में सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया. इससे हलवाई के साथ आईं दाेनाें महिलाओं की जिंदा जलकर मौत हाे गई.