आगरा:जनपद के डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 86वें दीक्षांत समारोह से पहले रविवार को खंदारी परिसर में प्रभारी कुलपति आलोक कुमार राय द्वारा शोभायात्रा का पूर्वाभ्यास किया गया. जिसके तुरंत बाद ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा कुलपति का पुतला खंदारी परिसर में फूंका गया. इस दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कुलपति हाय-हाय के नारे भी लगाए. कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए मांग की, कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी एवं भाषा विज्ञान विद्यापीठ में विदेशी भाषा और फार्मेसी विभाग में डी फार्मा, फार्मा डी पाठ्यक्रम, जो कि बंद कर दिए गए हैं, उसे सुचारु रुप से चालू कराया जाए.
कोर्स बंद होने के कारण किया प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष पुनीत कुमार ने बताया कि देश भर से छात्र-छात्राएं कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी एवं भाषा विज्ञान विद्यापीठ में विदेशी भाषा सीखने आते हैं. चालू सत्र में इन पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों के प्रवेश ले लिए गए लेकिन बाद में पाठ्यक्रमों को बंद कर दिया गया. इसी तरह फार्मेसी विभाग में चालू सत्र से डी-फार्मा को पढ़ाया जाना था, बाद में कोर्स यह कर बंद कर दिया गया. विवि प्रशासन ने इसको लेकर कहा कि उनके पास पढ़ाने के लिए ना ही अध्यापक हैं और ना ही सुविधाएं हैं.