आगराः जनपद के पारस हॉस्पिटल (paras hospital) के खिलाफ आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) ने जमकर प्रदर्शन किया. शुक्रवार को हॉस्पिटल संचालक के पुतले को चप्पलों से पीटा और फिर जलाकर राख कर दिया. दरअसल, 28 अप्रैल को हुई तथाकथित 'मौत की मॉक ड्रिल' का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आगरा (agra) हॉस्पिटल संचालक के विरोध में सबसे पहले कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट के माध्यम से सरकार को घेरा था, तो अब आम आदमी पार्टी भी हॉस्पिटल संचालक के विरोध में उतर आई है. आम आदमी पार्टी हॉस्पिटल के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हुई है. पार्टी ने कहा कि जब तक हत्या का मुकदमा हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ नहीं दर्ज होता है, तब तक यूं ही धरना चलता रहेगा. वहीं, शुक्रवार को आईएमए ने हॉस्पिटल संचालक का पक्ष रखा.
हॉस्पिटल संचालक का पुतला फूंका
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नुनिहाई चौराहे पर हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर अरिंजय जैन का पुतले को चप्पलों से मारकर , पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मांग की है कि जल्द से जल्द हॉस्पिटल संचालक सभी मृतकों के परिजनों को उनका पैसा भी वापस करें.
इसे भी पढ़ेंः सूत्रों के हवाले से छापी जा रही खबरें निराधार: सिद्धार्थनाथ सिंह
हॉस्पिटल संचालक के पक्ष में आईएमए ने कही ये बात
गुरुवार को आईएमए ने मीटिंग कर श्री पारस हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अरिंजय जैन के पक्ष में कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द से जल्द हॉस्पिटल की सील नहीं हटाई और उनका लाइसेंस उन्हें वापस नहीं किया तो आगे चलकर आईएमए सख्त कदम उठा सकता है. इस बात पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कपिल बाजपेई ने कहा कि आईएमए अगर ऐसा करता है तो वह कोर्ट का सहारा लेंगे, लेकिन डॉ. अरिंजय जैन के ऊपर हत्या का मुकदमा जरूर कराएंगे.
इसे भी पढ़ेंः मौत वाली मॉक ड्रिल : जिन धाराओं में केस दर्ज, उसमें आसान नहीं है गिरफ्तारी
यह था मामला
दरअसल, शहर आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित पारस हॉस्पिटल संचालक डॉ अरिंजय जैन के सोमवार को चार वीडियो वायरल हुए. जिसमें डॉ. अरिंजय जैन हॉस्पिटल में भर्ती कोविड-19 मरीजों के ऊपर की गई आक्सीजन हटाने की मॉकड्रिल की बात कर रहे हैं. यह बात 26 अप्रैल-2021 को हुई थी. जिला प्रशासन ने पारस हॉस्पिटल को कोविड बनाया है. उस समय हॉस्पिटल में 96 मरीज भर्ती थे. जिन पर पांच मिनट की मॉकड्रिल की गई थी. जिसमें 5 मिनट तक ऑक्सीजन हटाई गई थी. इससे गंभीर 22 मरीजों की हालत खराब हो गई थी. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि 22 मरीजों की इस दौरान मौत हो गई, हालांकि प्रशासन अभी तक 22 मौत की बात से इनकार कर रहा है.