आगरा:ताजनगरी में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक जिले में 655 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 208 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या 16 थी, जो बुधवार देर शाम बढ़कर 18 हो गई. बुधवार को कोरोना फाइटर सिपाही की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बता दें कि रोडवेज विभाग के कोरोना संक्रमित वरिष्ठ परिचालक की भी बुधवार को मौत हो गई. पुलिसकर्मी और रोडवेजकर्मी की मौत से दोनों विभागों में हड़कंप मच गया है.
पहले रिपोर्ट आई नेगेटिव, दोबारा जांच में मिले पॉजिटिव
शाहगंज क्षेत्र निवासी रोडवेज के वरिष्ठ परिचालक डीपी शर्मा का स्वास्थ्य दो हफ्ते से खराब था. तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने 25 अप्रैल को उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पर कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई. एसएन मेडिकल कॉलेज से परिजन उन्हें सिकंदरा के एक निजी हॉस्पिटल में रेफर करा के ले गए, जहां पर फिर से उनकी कोरोना की जांच कराई, जो पॉजिटिव आई. मंगलवार सुबह परिजनों ने डीपी शर्मा को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई.