आगराःयमुनापार में गुरुवार देर शाम एक युवक के अपहरण से सनसनी फैल गई. युवक घर से सब्जी खरीदने निकला था. फिर एक घंटे बाद उसके मां के मोबाइल पर अपहरण करने और 50,000 रुपये की फिरौती का फोन आया तो परिजन घबरा गए. तत्काल पुलिस को बेटे के अपहरण की सूचना दे दी गई. पुलिस की घेराबंदी देख कर युवक घर लौट आया और जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया.
आईपीएल मैच में खेलता है सट्टा
युवक ने पुलिस को बताया कि ममेरे भाई के साथ मिलकर खुद के अपने अपहरण की साजिश रची थी. वह परिवार वालों से रुपया ऐंठना चाहता था. पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई है कि युवक आईपीएल मैच पर सट्टा लगाता है. आईपीएल में सट्टा लगाने के लिए उसे रुपयों की जरूरत थी. इसलिए उसने खुद के अपहरण का ड्रामा रचा था. पुलिस युवक के खिलाफ कार्रवाई में जुटी गई है.
युवक ने खुद रची अपहरण की साजिश
मामला ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-2 के दुर्गा नगर का है. 25 वर्षीय गौरव गुरुवार शाम करीब 7 बजे घर से सब्जी खरीदने के लिए गया था. वह एक घंटे के बाद भी घर नहीं आया. उसके बाद एक अनजान नंबर से गौरव की मां के पास फोन आया. फोन करने वाले ने गौरव की मां को बताया कि तमंचे के बल पर गौरव का अपहरण कर लिया गया है. होशियारी नहीं दिखाएं. फिरौती की रकम देने के लिए 50,000 रुपये का इंतजाम कर लें.
पुलिस ने की घेराबंदी
परिजनों ने तत्काल गौरव के अपहरण की खबर एत्मादउद्दौला पुलिस को दी. बताया कि अपहरण करने वालों ने फिरौती मांगी है. पुलिस ने घेराबंदी शुरू की. पुलिस की छानबीन और घेराबंदी को देखकर गौरव घबरा गया और खुद ही अपने घर चला आया.
फिरौती की रकम से पुलिस को हुआ था संदेह
पुलिस ने घर लौटे गौरव से पूछताछ की तो वह काफी देर तक पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो गौरव ने हकीकत बयां कर दी. जिसको सुनकर के परिजन भी हैरान रह गए. गौरव ने पूछताछ में बताया कि वह अपने घरवालों से रुपए ऐंठना चाहता था. इसलिए अपहरण का नाटक किया था.