लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक बदलाव का दौर जारी है. सोमवार रात जहां आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे. वहीं, मगंलवार को 8 पीसीएस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं. दो जिलों को नए मुख्य विकास अधिकारी मिले हैं, जबकि कई को अन्य महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं. माना जा रहा है कि पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर का दौर लंबा चलेगा. कई जिलों में और पीसीएस अधिकारी इधर से उधर किए जाएंगे. कुछ और आईएएस अधिकारियों के भी तबादले मंगलवार की रात में हो सकते हैं.
नियुक्ति विभाग ने आनंद कुमार शुक्ला जो अब तक आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी थे, उनको अपर निदेशक सूडा लखनऊ भेजा है. मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर रहे विकास गुप्ता को मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ बनाया गया है. अपर जिलाधिकारी बदायूं संतोष कुमार वैश्य को मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर बनाया गया है. मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़ राकेश कुमार पटेल को अपर जिलाधिकारी बदायूं बनाया गया है. नगर मजिस्ट्रेट बरेली रहे राकेश कुमार गुप्ता के मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़ बनाया गया है. उप जिलाधिकारी प्रयागराज रेनू सिंह को नगर मजिस्ट्रेट बरेली बनाया गया है. नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर रहे विनय कुमार सिंह द्वितीय को अपर जिलाधिकारी हापुड़ बनाया गया है. उप जिला अधिकारी बलरामपुर रहे मंगलेश दुबे को नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर बनाया गया है.
दो वरिष्ठ आईएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार : मनोज कुमार सिंह को कृषि उत्पादन आयुक्त, उत्तर प्रदेश शासन, अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा समन्वय विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं परियोजना समन्वयक, डास्प थे उनको वर्तमान पदों के साथ अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, उत्तर प्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसी तरह अनिल कुमार तृतीय, प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग को वर्तमान पद के साथ श्रमायुक्त, उत्तर प्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.