उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 29 लोग हुए स्वस्थ - आगरा में 32 कोरोना संक्रमित मिले

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है. सोमवार को जिले में 32 नए संक्रमित मिले, जबकि 29 मरीज ठीक होने के बाद घर भेजे गए. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1902 हो गई है.

ताजमहल.
ताजमहल.

By

Published : Aug 4, 2020, 8:42 AM IST

आगरा:ताजनगरी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1900 के पार हो गया. सोमवार को 32 नए संक्रमित मिले. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1902 हो गई है, जबकि, 100 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. सोमवार को 29 मरीज ठीक होने से डिस्चार्ज संक्रमितों की संख्या 1504 पहुंच गई है. जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 298 है. इधर, एसएन मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य के अलावा तीन और कर्मचारी संक्रमित आए हैं.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने सोमवार देर रात आगरा में 32 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. डीएम ने बताया कि जिले में 56,563 सैंपल की जांच में 1902 संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में 1603 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब एक्टिव केस 298 हैं.

यहां पर मिले संक्रमित
सोमवार रात जारी की गई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में नेहरू नगर की 8 वर्षीय बच्ची, ट्रांसयमुना कॉलोनी, कमलानगर, महर्षिपुरम, राजपुर चुंगी, करियप्पा रोड, शक्ति नगर (ग्वालियर रोड), नगला कली, धनौली, निबोहरा, खेरिया मोड़, खंदारी, संजय नगर, पिनाहट सहित अन्य क्षेत्र में संक्रमित मिले हैं.

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला के संक्रमित आने पर 35 डॉक्टर सहित स्टाफ के 60 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई. इन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे अब चिकित्सक और स्टाफ में राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details