उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: एकादशी व्रत उद्यापन के नाम पर होटल बुक कर खेला जा रहा था जुआ, 14 गिरफ्तार

आगरा जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के राज गार्डन में व्रत के उद्यापन के नाम पर होटल की बुकिंग कर जुआ खेलने का मामला सामने आया है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर 14 लोगों को गिरफ्तार कर छह लाख 84 हजार की नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

होटल बुक कर खेला जा रहा था जुआ
होटल बुक कर खेला जा रहा था जुआ

By

Published : Aug 26, 2020, 10:28 PM IST

आगरा: जिले में एकादशी के उद्यापन के नाम पर होटल की बुकिंग कर उसमें जुआ खेलने का मामला सामने आया है. पुलिस की एसओजी टीम ने छापा मारकर मौके से 14 लोगों को गिरफ्तार कर 6 लाख 84 हजार की नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

होटल बुक कर खेला जा रहा था जुआ

थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के राज गार्डन में एसएसपी बबलू कुमार की एसओजी टीम ने जुए के अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने राज गार्डन को चारों तरफ से घेरकर तलाशी ली तो ताश के पत्तों पर हजारों के दांव लगाए जा रहे थे. पुलिस ने मौके से 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों की नकदी और मोबाइल बरामद हुआ है. यहां कई दिनों से जुए का खेल चल रहा था, जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी. जिले के एसएसपी बबलू कुमार को सूचना मिली की थाना जगदीशपुरा के राज गार्डन में जुए का अड्डा चल रहा है. प्रतिदिन शाम को वहां महफिल जमती है. जुए के साथ-साथ जुआरी दाल-बाटी का भी प्रोग्राम रखते हैं और यहां पर बड़ी संख्या में जुआरी पहुंचते हैं. एसएसपी बबलू कुमार के आदेश पर एसओजी की टीम राज गार्डन पहुंची. पुलिस को देख सभी इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने 14 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने चार कार, कई मोबाइल फोन और 6 लाख 84 हजार रुपये बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details