उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजनगरी में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 104

यूपी के आगरा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. रविवार सुबह लखनऊ से मिली जांच रिपोर्ट में कोरोना के नए 12 मामले सामने आए हैं, जिससे अब आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 104 हो गई है.

ताजनगरी में कोरोना के 12 नए मामले
ताजनगरी में कोरोना के 12 नए मामले

By

Published : Apr 12, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Apr 12, 2020, 11:44 AM IST

आगरा:ताजनगरी में कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. रविवार सुबह लखनऊ से मिली जांच रिपोर्ट में कोरोना के नए 12 मामले सामने आए हैं, जिससे अब आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 104 हो गई है. वहीं संक्रामित जमातियों की संख्या भी 50 के पार हो चुकी है.

ताजनगरी में कोरोना पॉजिटिव के मामले प्रतिदिन मिलने से हालात खराब होते जा रहे हैं. लोगों में डर का माहौल बन गया है. गुरुवार के दिन भी 19 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए थे. इनमें पांच जमाती भी थे. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 29 कोरोना हॉटस्‍पॉट को चिन्हित करके सील कर दिया गया है.

डीएम ने दी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि केजीएमयू से आई रिपोर्ट में 12 नए कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिली है. इसमें 8 पॉजिटिव पारस हॉस्पिटल के हैं तो 2 जमाती हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 104 हो गई है.

एक नजर में कोरोना संक्रमितों की संख्या
कोरोना संक्रमितों की संख्या-104
कोरोना संक्रमति तबलीगी जमातियों की संख्या-52
कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुए लोग-09
कोरोना से वृद्ध महिला की मौत-01

इसे भी पढे़ं-कोरोना से जंग: ताजनगरी होगी सैनिटाइज, सांसद एसपी बघेल ने उठाया बीड़ा

Last Updated : Apr 12, 2020, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details