आगरा:ताजनगरी में कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. रविवार सुबह लखनऊ से मिली जांच रिपोर्ट में कोरोना के नए 12 मामले सामने आए हैं, जिससे अब आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 104 हो गई है. वहीं संक्रामित जमातियों की संख्या भी 50 के पार हो चुकी है.
ताजनगरी में कोरोना पॉजिटिव के मामले प्रतिदिन मिलने से हालात खराब होते जा रहे हैं. लोगों में डर का माहौल बन गया है. गुरुवार के दिन भी 19 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए थे. इनमें पांच जमाती भी थे. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 29 कोरोना हॉटस्पॉट को चिन्हित करके सील कर दिया गया है.